menu-icon
India Daily

Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी ने I.N.D.I.A गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- सेल्फ स्टाइल्ड सेकुलरिज्म का चौधरी

Asaduddin Owaisi: AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी ने I.N.D.I.A गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- सेल्फ स्टाइल्ड सेकुलरिज्म का चौधरी

Asaduddin Owaisi  :ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये कोई चिंता की बात नहीं है कि उनकी पार्टी को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने नहीं बुलाया. बहुजन समाजवादी पार्टी और पूर्वोत्तर राज्यों की कई पार्टियां इसमें नहीं शामिल हैं.

'सेल्फ स्टाइल्ड सेकुलरिज्म' 

ओवैसी ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं है कि इंडिया गठबंधन ने उन्हें आमंत्रित नहीं किया. यहां तक इसमें न तो बहुजन समाजवादी पार्टी की मायावती और न ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव शामिल है. ये लोग 'सेल्फ स्टाइल्ड सेकुलरिज्म' के चौधरी हैं.

असदुद्दीन ओवैसी का यह बयान तब आया है जब कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हैदराबाद में आयोजित हो रही है. ये बैठत तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही है. आज बैठक का दूसरा दिन है.

तीसरा गठबंधन बनाना चाहते हैं ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "मैंने मुख्यमंत्री से कहा है कि  सामने आएं और उन पार्टियों को लेकर तीसरा मोर्चा बनाएं जो विपक्षी गठबंधन में नहीं शामिल हैं. एक राजनीतिक शून्य है जो केसीआर के नेतृत्व करने से भर जाएगा. मुझे नहीं पता कि केसीआर हैं या नहीं. इस तरह के मोर्चे का नेतृत्व करेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि I.N,D.I.A गठबंधन राजनीति शून्य को भरने में सक्षम नहीं है."

सनातन पर दिए बयान से बवाल

आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन में 28  पार्टियां शामिल हैं. अब तक तीन बैठकें हो चुकी हैं. पहली बैठक पटना, दूसरी बेंगलुरु और तीसरी मुंबई में हुई थी.डीएमके नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान के बाद से ही 'इंडिया' गठबंधन की किरकिरी हो रही है. सनातन धर्म का मुद्दा ठंडा नहीं हुआ था कि I.N.D.I.A गठबंधन ने 14 पत्रकारों पर बैन लगाकर बहस के लिए एक नया मुद्दा दे दिया है. 

 



यह भी पढ़ें- '...मैं जरूरी नहीं तो चला जाऊं', संसद के ध्वजारोहण समारोह में मीडिया पर क्यों भड़के अधीर रंजन चौधरी