'मैं दिन में 10 बार रोती थी..' परिणीति चोपड़ा की जिंदगी का वो कड़वा सच


कड़वा सच

    परिणीति चोपड़ा ने भले ही कभी किसी भी रिलेशनशिप पर खुलकर बात न की हो लेकिन एक बार उन्होंने अपनी जिंदगी के सबसे कड़वे सच के बारे में बात की थी.

डिप्रेशन की शिकार

    परिणीति ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक दौर था जब वो डिप्रेशन से जुझ रही थीं.

परिणीति का दर्द

    दरअसल, साल 2014 और 2015 में एक्ट्रेस की फिल्में बहुत बुरी तरह पीट गई थीं और वो समय उनके लिए काफी दुखभरा था.

दिल टूटा

    परिणीति ने इंटरव्यू में बताया था कि अचानक से ही उनके पास न काम था और ना ही पैसा. साथ ही उनका हार्ट ब्रेक भी हुआ था.

10 बार रोती थीं

    एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने ठीक से सोना और खाना बंद कर दिया था. वो दिन में तकरीबन 10 बार रोया करती थीं.

दोस्त ने की मदद

    परिणीति के इस मुश्किल दौर में उनके भाई और बेस्ट फ्रेंड संजना ने उनकी मदद की थी.

परिणीति की फिल्म

    साल 2016 में परिणीति ने फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' में काम किया. इसके बाद एक्ट्रेस की जिंदगी दोबारा ट्रैक पर आई.

प्यार ने मारी एंट्री

    अब सालों बाद परिणीति की लाइफ बदल चुकी है. एक्ट्रेस की जिंदगी में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी है.

परिणीति की शादी

    परिणीति जल्द ही राघव चड्ढा संग शादी करने वाली है. इन दोनों की शादी का कार्ड और फंक्शन की डिटेल्स भी सामने आ चुकी है.

View More Web Stories