नई दिल्ली: पूनम पांडे के निधन की खबर ने सबको हैरान कर दिया है. एक्ट्रेस की मौत से फैंस सदमें में चले गए हैं. जब से पूनम के निधन की खबर सामने आई है तब से ही इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. पूनम के फैंस इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि एक्ट्रेस अब इस दुनिया में नहीं हैं.
पूनम हमेशा सुर्खियों का हिस्सा रही हैं. अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी बहुत चर्चा में रहीं थीं. आइए इनकी मैरिज लाइफ के बारे में आज जानते हैं.
पूनम ने साल 2020 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की थी. इनकी शादी काफी ग्रैंड हुई थी, लेकिन इनकी शादी 12 दिन भी नहीं चली. शादी के 12 दिन बाद ही पूनम ने सैम से छोड़ दिया था.
शादी के बाद पूनम और सैम हनीमून अपने हनीमून के लिए गोवा गए थे जिसके बाद पूनम ने सैम पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और गोवा में उनके खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था. शिकायत दर्ज कराने के बाद गोवा पुलिस ने सैम को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, बाद में सैम को जमानत दे मिल गई थी और इसके बाद दोनों अलग हो गए थे.
पूनम ने सैम पर आरोप लगाते हुए कहा था कि 'अब मैं उसके पास दोबारा नहीं जाना चाहती. मुझे नहीं लगता कि किसी ऐसे व्यक्ति के पास लौटना एक समझदारी भरा फैसला है, जिसने बिना कुछ सोचे-समझे आपको जानवर की तरह पीटा है.'
आपको बता दें कि पूनम और सैम दो साल लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे. उस दौरान भी सैम उनके साथ मारपीट करते थे.