menu-icon
India Daily

Mahavatar Narsimha Collection: इंडिया में बनी 200 करोड़ी! 'कुली' और 'वॉर 2' से भी नहीं डरी 'महावतार नरसिम्हा', 23वें दिन रचा नया कीर्तिमान

'महावतार नरसिम्हा' ने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी धूम मचाई है. बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर आयु वर्ग के दर्शक इसकी तारीफ कर रहे हैं. फिल्म की कहानी, शानदार एनिमेशन और पौराणिक थीम ने दर्शकों को थिएटर तक खींचा है. यह फिल्म 'मुफासा द लायन किंग' जैसे हॉलीवुड रिकॉर्ड्स को भी पीछे छोड़ चुकी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mahavatar Narsimha
Courtesy: social media

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 23: 25 जुलाई 2025 को रिलीज हुई एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 23वें दिन भी दर्शकों का दिल जीत रही है. 'कुली' और 'वॉर 2' जैसी बड़ी फिल्मों के साथ टक्कर लेते हुए इसने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं.

सैक्निल्क के अनुसार फिल्म ने 22 दिनों में 195.42 करोड़ रुपये (भारत नेट) कमाए थे और 23वें दिन लगभग 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. यह भारत की पहली एनिमेटेड फिल्म है, जिसने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 

'कुली' और 'वॉर 2' से भी नहीं डरी 'महावतार नरसिम्हा'

फिल्म ने हिंदी वर्जन में 150 करोड़ रुपये और ग्लोबली लेवल पर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. खास बात यह है कि इसे मात्र 15 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया और इसने अपने बजट का 1700% से ज्यादा रिटर्न दिया है. यह उपलब्धि इसे आधुनिक भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों में शुमार करती है.

इंडिया में बनी 200 करोड़ी!

'महावतार नरसिम्हा' ने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी धूम मचाई है. बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर आयु वर्ग के दर्शक इसकी तारीफ कर रहे हैं. फिल्म की कहानी, शानदार एनिमेशन और पौराणिक थीम ने दर्शकों को थिएटर तक खींचा है. यह फिल्म 'मुफासा द लायन किंग' जैसे हॉलीवुड रिकॉर्ड्स को भी पीछे छोड़ चुकी है और अब 'द लायन किंग' (158.40 करोड़) को टक्कर देने की ओर बढ़ रही है.

23वें दिन भी बनाया नया रिकॉर्ड

'कुली' और 'वॉर 2' की रिलीज के बावजूद इस फिल्म की रफ्तार पर कोई असर नहीं पड़ा. तीसरे वीकेंड में इसने शानदार उछाल दिखाया और दर्शकों की भीड़ थिएटर्स में उमड़ रही है. 25 जुलाई 2025 को रिलीज हुई एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 23वें दिन भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है. 'कुली' और 'वॉर 2' जैसी बड़ी फिल्मों के साथ टक्कर लेते हुए इसने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा भारत में पार कर लिया है. 

सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने 22 दिनों में 195.42 करोड़ रुपये (भारत नेट) कमाए थे और 23वें दिन लगभग 5 करोड़ रुपये जोड़कर कुल 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. यह भारत की पहली एनिमेटेड फिल्म है, जिसने यह मुकाम हासिल किया. हिंदी वर्जन में फिल्म ने 150 करोड़ रुपये और विश्व स्तर पर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. खास बात यह है कि इसे केवल 15 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया, जिसके चलते इसने 1700% से अधिक का रिटर्न दिया. यह उपलब्धि इसे भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों में शुमार करती है.