menu-icon
India Daily

Parineeti-Raghav Mehndi: राघव संग परिणीति ने गुरुद्वारे में लिया आशीर्वाद, सामने आई मेहंदी सेरेमनी की पहली तस्वीर

Parineeti-Raghav Mehndi First Photo: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है. इसी बीच इनके मेहंदी सेरेमनी की पहली तस्वीर सामने आ गई है.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
Parineeti-Raghav Mehndi: राघव संग परिणीति ने गुरुद्वारे में लिया आशीर्वाद, सामने आई मेहंदी सेरेमनी की पहली तस्वीर

Parineeti-Raghav Mehndi First Photo: बॉलीवुड के गलियारों में शहनाईयों की आवाज गूंजने लगी है. राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दिल्ली में ही इनके वेडिंग फंक्शन की शुरुआत भी हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 19 सितंबर को परिणीति की मेहंदी सेरेमनी होनी थी, जिसके बाद अब इन लव-बर्ड्स की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में राघव और परिणीति, गुरुद्वारे में बाबा जी का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. इस दौरान परिणीति के हाथों में राघव के नाम की मेहंदी भी नजर आई. 

यह भी पढ़ें- मन्नत में पधारे गजानन जी, शाहरुख ने किया धूमधाम से स्वागत, फोटो वायरल

 

 

पेस्टल कपड़ों में जच रहे हैं दूल्हा-दुल्हन

परिणीति और राघव की ये वायरल हो रही तस्वीर उनके एक फैन पेज ने शेयर की है. इस तस्वीरे में दूल्हा-दुल्हन पेस्टल कलर के कपड़ों में नजर आ रहे हैं. दोनों ही गुरुद्वारे में वाहेगुरू का आशीर्वाद का लिया है. तस्वीर में राघव और परिणीति के परिवारवाले भी नजर आ रहे हैं.

 

यह भी पढ़ें- बिना मंगाए महिला के घर Amazon ने भेजे 1020 कंडोम, बिना पूछे अकाउंट से काट लिए इतने पैसे, जानें क्या है माजरा  

सज रहा है दूल्हा-दुल्हन का आशियाना

परिणीति और राघव चड्ढा के घर दोस्त और रिश्तेदारों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं, दूल्हा-दुल्हन का आशियाना भी सजाया जा रहा है. इन दोनों के घर के बाहर सिक्योरिटी के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बावजूद इसके सोशल मीडिया पर शादी के तैयारियों की तस्वीरें और वीडियोज काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.

 

कब है शादी?

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में शादी करने वाले हैं. इनकी शादी का शादी का शाही कार्ड भी सामने आ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राघव और परिणीति 21 सितंबर को राजस्थान के लिए उड़ान भर सकते हैं. वहीं, 23 सितंबर को परिणीति के चूड़ा सेरेमनी के साथ शादी के रश्मों की शुरुआत की जाएगी.