menu-icon
India Daily

'पिछले एक साल से नहीं मिल रहा काम', कैंसर का इलाज करा रही एक्ट्रेस हीना खान का छलका दर्द

हिना ने कहा, "सब कुछ होने के बाद ये मेरा पहला प्रोजेक्ट है. मैं काम करना चाहती हूं. किसी ने मुझे सीधे-सीधे ये कहा नहीं है कि, 'तुम अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हो', लेकिन मैं समझ सकती हूं कि शायद लोग सही कारणों से हिचकिचा रहे हैं."

auth-image
Edited By: Garima Singh
Hina Khan cancer
Courtesy: x

Hina Khan cancer: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस और हीना खान ने पिछले साल अपने फैंस को बताया था कि उन्हें कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ रहा है. इस कठिन दौर में हिना ने न केवल हिम्मत दिखाई, बल्कि अपने फैंस को इलाज और स्वास्थ्य से जुड़े अपडेट्स भी दिए. अब, लंबे समय के बाद, हिना खान ने टीवी की दुनिया में शानदार वापसी की है. वह इन दिनों कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' में नजर आ रही हैं. इस शो में उनके साथ उनके पति रॉकी जैसवाल भी हैं. 

हिना खान ने हाल ही में पीटीआई से बातचीत में बताया कि वह अब पूरी तरह से काम पर लौटने के लिए तैयार हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कैंसर के चलते पिछले एक साल उन्हें कई प्रोजेक्ट्स छोड़ने पड़े. हिना ने कहा, "सब कुछ होने के बाद ये मेरा पहला प्रोजेक्ट है. मैं काम करना चाहती हूं. किसी ने मुझे सीधे-सीधे ये कहा नहीं है कि, 'तुम अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हो', लेकिन मैं समझ सकती हूं कि शायद लोग सही कारणों से हिचकिचा रहे हैं."

नॉर्म्स तोड़ने की ठानी

हिना ने आगे कहा, "ठीक है. मुझे वो नॉर्म तोड़ना पड़ेगा. शायद ये शो वो कर सके. मैं समझती हूं. अगर मैं उनकी जगह होती, मैं इस बारे में 1000 बार सोचती." उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में कास्टिंग कॉल्स की खामोशी के बावजूद वह अब नए रोल्स और ऑडिशन्स के लिए तैयार हैं. हिना ने उत्साह के साथ कहा, "मैं ऑडिशन्स के लिए तैयार हूं, मैं कहां थी? बीते एक साल से मुझे किसी ने भी कॉल नहीं किया है, उसकी तमाम वजह से हो सक्ताई, मैं हर चीज के लिए तैयार हूं, प्लीज फोन कीजिए मुझे."

पति-पत्नी और पंगा में सितारों की चमक

'पति-पत्नी और पंगा' में हिना खान अपने पति रॉकी जैसवाल के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं. इस शो में उनके अलावा कई अन्य सेलिब्रिटी जोड़े भी शामिल हैं, जैसे बानी दिलैक-अभिनव शुक्ला, अविका गौर-मिलिंद चांदवानी, सुदेश लहरी-ममता लहरी, गीता फोगाट-पवन कुमार, वरुण भाकर-फहाद अहमद और देबीना बनर्जी-गुरमीत चौधरी. यह शो दर्शकों के बीच अपनी मजेदार और दिलचस्प कंटेंट के लिए चर्चा में है.

हिना ने जीती कैंसर से जंग 

हिना खान की यह वापसी न केवल उनके करियर के लिए बल्कि उनके फैंस के लिए भी प्रेरणादायक है. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अब वह फिर से अपने सपनों को पूरा करने के लिए तैयार हैं.