War 2 New Action Promo: यश राज फिल्म्स की मोस्टअवेटेड फिल्म वॉर 2 को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है. अयान मुखर्जी की डायरेक्टेड इस स्पाई-थ्रिलर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार है. हाल ही में रिलीज हुए नए एक्शन प्रोमो ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. 33 सेकंड के इस प्रोमो में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच एक जबरदस्त एक्शन सीन दिखाया गया है, जो यRF स्पाई यूनिवर्स की भव्यता को दर्शाता है. प्रोमो के साथ ही यह भी घोषणा की गई है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.
क्लिप में मेजर कबीर (ऋतिक) और विक्रम (जूनियर एनटीआर) के बीच एक हाई-वोल्टेज फाइट सीन दिखाया गया है, जिसमें दोनों सितारों की ताकत और स्टाइल का शानदार मिश्रण है. सोशल मीडिया पर फैंस इस प्रोमो की जमकर तारीफ कर रहें हैं.
वॉर 2 की एडवांस बुकिंग 27 जुलाई से अमेरिका और कनाडा में शुरू हो चुकी है, और शुरुआती रुझान उत्साहजनक हैं. उत्तरी अमेरिका में प्रीमियर शो के लिए $170,000 (लगभग 1.43 करोड़ रुपये) की टिकट बिक्री हो चुकी है. खास बात यह है कि तेलुगु वर्जन की बुकिंग हिंदी से आगे चल रही है, क्योंकि जूनियर एनटीआर के फैंस ने प्रीमियर शो के लिए भारी उत्साह दिखाया है. तेलुगु वर्जन ने $4,140 (लगभग 3.57 लाख रुपये) की कमाई की, जबकि हिंदी वर्जन ने $2,101 (लगभग 1.81 लाख रुपये) कमाए. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हिंदी बुकिंग अभी धीमी है, और मेकर्स को प्रमोशन में और तेजी लाने की जरूरत है. भारत में एडवांस बुकिंग 10 अगस्त से शुरू हो रही है.
HRITHIK VS NTR: YRF DROPS *NEW ACTION PROMO* OF 'WAR 2' AS ADVANCE BOOKINGS OPEN – ARRIVING THIS THURSDAY...#HrithikvsNTR | #HrithikRoshan | #JrNTR #NTR | #KiaraAdvani | #AyanMukerji | #YRF | #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/z5EoWzyJZK
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 10, 2025Also Read
- Mahavatar Narsimha Collection Day 16: बॉक्स ऑफिस पर महावतार नरसिम्हा की गूंज, रक्षा बंधन पर एनीमेशन फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
- मातम में बदली रक्षाबंधन की खुशी! मरे हुए भाई के कलाई पर रो-रोकर बहन ने बांधी राखी, तेंदुआ ने किया था हमला
- Tammy Bruce Deputy Representative: टैमी ब्रूस को मिली अहम जिम्मेदारी, बनेंगी UN में अमेरिका की नई उप प्रतिनिधि, ट्रंप ने किया ऐलान
वॉर 2 का 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाला है, और यह रजनीकांत की कुली के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी. उत्तरी अमेरिका में कुली ने $800,000 की प्री-सेल्स के साथ बढ़त बना रखी है, जबकि वॉर 2 $100,000 पर है. हालांकि, वॉर 2 की स्टार पावर, YRF स्पाई यूनिवर्स की लोकप्रियता और ऋतिक-एनटीआर की जोड़ी इसे कड़ी टक्कर देने में सक्षम बनाती है. फिल्म का ट्रेलर और गाना 'आवान जावन” दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, जिसने इसकी हाइप को और बढ़ाया है.