menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना तो उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें वेदर अपडेट

Weather Update: देशभर में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है, ये हम आपको यहां बता रहे हैं, जहां दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है, तो उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Weather Update

Weather Update: देशभर में इस समय मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक लगातार बारिश हो रही है. कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पूर्वी-मध्य भारत और प्रायद्वीपीय भारत के उत्तरी हिस्सों में 13 अगस्त से 16 अगस्त के बीच बारिश तेज होने की संभावना जताई है.

दिल्ली-NCR: पिछले दो दिनों की बारिश के बाद आज दिल्ली में तेज धूप निकली, लेकिन देर रात तक हल्की बारिश हो सकती है. 11 अगस्त और 12 अगस्त को आसमान में हल्के बादल रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. तापमान अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री के आसपास रह सकता है.

उत्तर प्रदेश: आज कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश दर्ज हुई. अगले दो दिन बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन 13 अगस्त और 14 अगस्त को पूर्वी यूपी के वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर आदि जिलों में भारी बारिश हो सकती है. पश्चिमी यूपी में मेरठ, आगरा, मुरादाबाद और बरेली में 13 अगस्त और 15 अगस्त को बारिश के आसार हैं.

बिहार और पंजाब-हरियाणा: बिहार में 10 अगस्त से 13 अगस्त तक कई जगह भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा में 12 अगस्त से 14 अगस्त और पश्चिम बंगाल व सिक्किम में 11 और 12 अगस्त को बारिश का अनुमान है. पंजाब में कल बारिश के आसार हैं, 12 और 13 अगस्त को मौसम सामान्य रहेगा, जबकि 14 अगस्त और 15 अगस्त को फिर से बारिश हो सकती है.

उत्तराखंड और हिमाचल: उत्तराखंड में अगले सात दिन और हिमाचल में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को फिसलन वाली जगहों से बचने की सलाह दी गई है.