menu-icon
India Daily

Rajinikanth Coolie Collection: रजनीकांत की 'कुली' ने रिलीज से पहले ही मचाया तहलका, 375 करोड़ के बजट में से 250 करोड़ किए वसूल

Rajinikanth Coolie Collection: कुली 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ने रिलीज से पहले ही यह फिल्म चर्चा का केंद्र बन चुकी है. लोकेश कनगराज की डायरेक्टेड इस मेगा-बजट फिल्म ने अपने 375 करोड़ रुपये के बजट का 66% से अधिक, यानी 250 करोड़ रुपये, अलग अलग अधिकारों की बिक्री और एडवांस बुकिंग से वसूल कर लिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Rajinikanth Coolie Collection
Courtesy: Social Media

Rajinikanth Coolie Collection: सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म कुली 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, और रिलीज से पहले ही यह फिल्म चर्चा का केंद्र बन चुकी है. लोकेश कनगराज की डायरेक्टेड इस मेगा-बजट फिल्म ने अपने 375 करोड़ रुपये के बजट का 66% से अधिक, यानी 250 करोड़ रुपये, अलग अलग अधिकारों की बिक्री और एडवांस बुकिंग से वसूल कर लिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय, डिजिटल, संगीत और सैटेलाइट अधिकारों के जरिए यह राशि अर्जित की है.  

कुली ने अंतरराष्ट्रीय अधिकारों की बिक्री से 68 करोड़ रुपये और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग से 30 करोड़ रुपये की कमाई की है. अमेरिका में प्रीमियर एडवांस बिक्री ने $807,000 (लगभग 6.8 करोड़ रुपये) का आंकड़ा छू लिया है, और ट्रेलर रिलीज के बाद इसमें भारी उछाल की उम्मीद है.

टिकट के लिए मची भगदड़

भारत, खास तौर से दक्षिण भारत, में कुली को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है. केरल और कर्नाटक में सुबह 6 बजे से शो शुरू होंगे, जबकि तमिलनाडु में सरकारी नियमों के अनुसार पहला शो सुबह 9 बजे होगा. केरल के त्रिशूर में एडवांस बुकिंग शुरू होने पर दर्शक थिएटर के गेट पर दौड़ते और धक्का-मुक्की करते देखे गए, क्योंकि सभी बेहतरीन सीटें हासिल करना चाहते थे. केरल में पहले दिन 4.10 करोड़ रुपये और तमिलनाडु में केवल 2.5 घंटों में 2.80 करोड़ रुपये की टिकट बिक्री दर्ज की गई.

कुली की स्टार-स्टडेड कास्ट  

लोकेश कनगराज की कुली एक विशुद्ध रजनीकांत स्टाइल की मास एंटरटेनर है, जिसमें नागार्जुन, सत्यराज, आमिर खान (कैमियो), उपेंद्र, सौबिन शाहिर और श्रुति हासन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है, और पहला गाना 25 जून को रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. सन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित इस फिल्म को 100 से अधिक देशों में रिलीज किया जाएगा, जिससे यह वैश्विक स्तर पर तमिल सिनेमा का झंडा बुलंद करेगी. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, कुली के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार अमेजन प्राइम वीडियो को 120 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं, जो रजनीकांत की किसी भी फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा ओटीटी सौदा है. इसके अलावा, संगीत और सैटेलाइट अधिकारों ने भी भारी राशि जुटाई है. ट्रेलर, जिसे 7 अगस्त को रिलीज किया गया, यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है.