menu-icon
India Daily

मुंबई एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड ने उतरवाया अल्लू अर्जुन का मास्क और चश्मा, यूजर्स बोले- पुष्पा झुक गया, वीडियो वायरल

मुंबई एयरपोर्ट पर पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन की सुरक्षा जांच के दौरान CISF कर्मी से मास्क उतारने और आईडी दिखाने को लेकर नोकझोंक हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Security guard removed Allu Arjuns mask and glasses at Mumbai airport, users said- Idhar Jhukna Pade

शुक्रवार को पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान साउथ सुपरस्टार अपनी भारी सुरक्षा के साथ थे. जब एयरपोर्ट पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने एक्टर से अपना चेहरा दिखाने और आईडी दिखाने को कहा गया तो अल्लू अर्जुन थोड़ा हिचकिचाए और उनकी सुरक्षाकर्मी से थोड़ी नोकझोंक भी हुई लेकिन चूंकि मामला सुरक्षा का था इसलिए अल्लू अर्जुन को अपने चेहरे से मास्क हटाना पड़ा और अपनी आईडी भी दिखानी पड़ी. अल्लू अर्जुन ने अपना चेहरा तो दिखाया लेकिन चंद सेकेंड में ही उसे फिर से मास्क से कवर कल लिया. सोशल मीडिया पर अब उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं.

यहां तो झुकना पड़ेगा

एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा, 'पुष्पा झुक गया हाहा.' वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट कर कहा, 'इधर झुकना पड़ेगा.' वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'सीआईएसएफ के जवान ने 100% सही काम किया.'

सीबीएन और लोकेश के साथ भी ऐसा ही होना चाहिए

हालांकि कुछ लोगों ने अल्लू अर्जुन का समर्थन भी किया. एक यूजर ने कमेंट कर कहा कि एक्टर अपनी सुरक्षा के लिए ऐसा करते हैं ताकि लोग उनकी फोटो न खींचने लग जाएं और अगर ये गलत है तो चंद्रबाबू नायडू और नारा लोकेश के साथ भी ऐसा ही होना चाहिए.