menu-icon
India Daily

50 Years Of Sholay: शोले के लिए धर्मेंद्र ने वसूली अमिताभ से ज्यादा रकम, जानें बाकी किरदारों को मिली कितनी फीस?

50 Years Of Sholay: भारतीय सिनेमा की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक शोले को रिलीज हुए 50 साल पूरे हो गए हैं. धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार और अमजद खान जैसे सितारों से सजी इस फिल्म में हर किरदार ने अपनी छाप छोड़ी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए किस सितारें को कितनी फीस मिली थी?

auth-image
Edited By: Babli Rautela
50 Years Of Sholay
Courtesy: Social Media

50 Years Of Sholay: 1975 में रिलीज हुई शोले भारतीय सिनेमा की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है. रमेश सिप्पी की डायरेक्टेड इस एक्शन-थ्रिलर ने न केवल अपनी दमदार कहानी और शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार और अमजद खान जैसे सितारों से सजी इस फिल्म में हर किरदार ने अपनी छाप छोड़ी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए किस सितारें को कितनी फीस मिली थी? आइए, जानते हैं शोले की स्टार कास्ट की फीस का पूरा ब्योरा.

शोले में वीरू का किरदार निभाने वाले धर्मेंद्र उस समय इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक थे. उनकी स्टार पावर को देखते हुए मेकर्स ने उन्हें सबसे मोटी रकम दी. खबरों की मानें तो, धर्मेंद्र ने वीरू के रोल के लिए 1.50 लाख रुपये वसूले थे. 

शोले के लिए कितनी ली थी अमिताभ बच्चन ने फीस

जय का किरदार निभाने वाले अमिताभ बच्चन, जो उस समय अभी अपने करियर के शुरुआती दौर में थे, को 1 लाख रुपये मिले. दोनों की जोड़ी ने स्क्रीन पर धमाल मचाया, लेकिन फीस के मामले में धर्मेंद्र ने बाजी मार ली.

ठाकुर बलदेव सिंह के किरदार में संजीव कुमार ने गजब का अभिनय किया. उनकी दमदार मौजूदगी ने फिल्म को और प्रभावशाली बनाया. संजीव कुमार को अपने ठाकुर को रोल के लिए 1.25 लाख रुपये की फीस दी गई थी. दूसरी ओर, डाकू गब्बर सिंह के किरदार से अमजद खान ने रातोंरात स्टारडम हासिल किया. उनके डायलॉग्स आज भी दर्शकों की जुबान पर हैं. अमजद खान को गब्बर के रोल के लिए 50 हजार रुपये मिले.

हेमा मालिनी के जया बच्चन से मिली डबल फीस 

शोले में बसंती का किरदार निभाने वाली हेमा मालिनी ने अपनी जीवंत अदाकारी और धर्मेंद्र के साथ शानदार केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीता. हेमा मालिनी को बसंती के रोल के लिए 75 हजार रुपये की फीस दी गई थी. हैरानी की बात यह है कि जया बच्चन, जिन्होंने राधा के रूप में एक संवेदनशील किरदार निभाया, को सबसे कम फीस दी गई. जया बच्चन को केवल 35 हजार रुपये मिले, जो हेमा मालिनी की फीस का आधा है.

  15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई शोले दो पूर्व अपराधियों, जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेंद्र), की कहानी है, जिन्हें ठाकुर बलदेव सिंह (संजीव कुमार) कुख्यात डाकू गब्बर सिंह (अमजद खान) को पकड़ने का जिम्मा सौंपता है. फिल्म ने उस समय 15 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया, जो आज के समय में 700 करोड़ रुपये से अधिक के बराबर है.