Amazon: आज के डिजिटल जमाने में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन है. जिसको देखिए वही ऑनलाइन खरीदारी कर रहा है. इसका फायदा ये होता है कि शॉप में जाए बिना आपके घर तक सामान आ जाता है. लेकिन कई बार आपके साथ धोखाधड़ी हो जाती है. आप जो सामान मंगाते हैं उसके बदले ई-कॉमर्स कंपनियां दूसरी चीज भेज देती हैं. इतना ही नहीं कई बार आप ऑर्डर भी नहीं करते तो भी आपके पास ऑर्डर आ जाता है. हैरानी वाली बात ये होती है कि आपके अकाउंट से पैसे भी काट लिए जाते हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक महिला को कंडोम का कूरियर डिलीवर हुआ है.
ये पूरा मामला ओन्टारियो का है. यहां रहने वाली एंगलहार्ट नाम कि एक महिला के घर बिना मंगाए 1,020 कंडोम से भरा एक बॉक्स उनके घर आ पहुंचा. वो बताती हैं कि उन्होंने ऐसी कोई चीज ऑर्डर ही नहीं की थी. यह कूरियर उन्हें अमेजन की ओर से आया. इसके साथ ही इससे संबंधित उनके पास एक मेल भी आया था. जबकि न तो एंगलहार्ट और न ही उनके पति ने कंडोम ऑर्डर किया था.
एंगलहार्ट ने इस ऑर्डर के बारे में बताते हुए कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड से इस ऑर्डर के लिए 495 डॉलर करीब 41 हजार रुपए भी काट लिए गए. वो बताती हैं कि यह ऑर्डर तब आया जब उनके पति हॉस्पिटल में भर्ती थे. बॉक्स में कंडोम के 30 पैकेट थे हर पैकेट में 34 कंडोम थे.
एंगलहार्ट ने जब इस ऑर्डर को रिटर्न करना चाहा तो शुरुआत में अमेजन ने इसे वापस करने से मना कर दिया था लेकिन बाद में जांच पड़ताल के बाद उनके पैसे वापस कर दिए गए .
एंगलहार्ट के साथ जो हुआ वो पहले भी कई और लोगों के साथ हो चुका है. आज के समय में ऑनलाइन खरीदारी करते वक्त हमें बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है नहीं तो आपकी एक गलती आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली कर सकती है.
यह भी पढ़ें- iPhone 15 सीरीज पर बड़े डिस्काउंट, Apple India दे रहा है भारी छूट, मौका मत गवाएं, देखें कीमतें