menu-icon
India Daily

सिडनी के बोंडी बीच पर शूटर ने बिछा दीं लाशें, यहूदी त्यौहार की पार्टी के दौरान हुए शूटआउट में 10 की मौत

ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रसिद्ध समुद्र तटों में गिने जाने वाले सिडनी के बोंडी बीच पर रविवार को अचानक अफरा-तफरी और डर का माहौल बन गया.

Anuj
Edited By: Anuj
Bondi Beach

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रसिद्ध समुद्र तटों में गिने जाने वाले सिडनी के बोंडी बीच पर रविवार को अचानक अफरा-तफरी और डर का माहौल बन गया. बोंडी बीच पर गोलीबारी की घटना हुई है. गोलीबारी की यह घटना समुद्र तट के पास आयोजित हनुक्का नाम के यहूदी त्यौहार की पार्टी के दौरान घटी है.

इलाके में दहशत का माहौल

बताया जा रहा है कि वहां गोलीबारी की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद समुद्र तट पर मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. चश्मदीदों के अनुसार, कुछ ही मिनटों में पूरा इलाका दहशत में आ गया और लोग बिना कुछ सोचे-समझे सुरक्षित जगहों की तलाश में दौड़ते नजर आए. 

कम से कम 10 लोगों की मौत

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत होने की खबर है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही न्यू साउथ वेल्स पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया गया. सुरक्षा को देखते हुए बोंडी बीच और उसके आसपास के रास्तों को बंद कर दिया गया और आम लोगों से वहां न जाने की अपील की गई है.

'आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें'

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) के माध्यम से इस घटना को लेकर एक बयान जारी किया है. बोंडी बीच प्रिसिंक्ट में स्थिति अभी पूरी तरह साफ नहीं है. पुलिस बल को इलाके में तैनात कर दिया गया है और हालात की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस ने साफ शब्दों में कहा है कि जो भी लोग उस समय घटनास्थल के आसपास मौजूद हैं, वे तुरंत किसी सुरक्षित स्थान पर जाएं और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

रिपोर्ट के अनुसार, कई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने एक के बाद एक तेजी से गोलियों की आवाज सुनी. इसके बाद समुद्र तट पर मौजूद लोग घबरा गए और जान बचाने के लिए भागने लगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो में भी यही दृश्य दिखाई दे रहे हैं, जिनमें लोग दौड़ते नजर आ रहे हैं और पीछे से पुलिस सायरन और गोलियों जैसी आवाजें सुनाई दे रही हैं. हालांकि, इन वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो पाई है. 

एक दर्जन गोलियों की आवाज सुनी

वहीं, एक बड़े मीडिया संस्थान ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसके पत्रकारों ने ऐसे वीडियो देखे हैं, जिनमें काले कपड़े पहने दो लोग एक पुल के पास खड़े होकर फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं.इन वीडियो में करीब एक दर्जन गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है.

प्रधानमंत्री ऑफिस ने दी प्रतिक्रिया

इस घटना को लेकर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के कार्यालय ने भी प्रतिक्रिया दी है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि संघीय सरकार इस पूरी स्थिति से अवगत है. और साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे न्यू साउथ वेल्स पुलिस द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें. फिलहाल, इलाके में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है.