menu-icon
India Daily

Operation Sindoor: 1 साल पहले किस शख्स ने की थी भारत-पाक युद्ध की भविष्यवाणी, रणवीर अल्लाहबादिया में पॉडकास्ट से क्या है कनेक्शन?

Operation Sindoor: भारत के पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले कर अपनी ताकत का परिचय दिया है. यह कार्रवाई 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.

babli
Edited By: Babli Rautela
Ranveer Allahbadia Podcast
Courtesy: India Daily

Operation Sindoor: भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 7 मई 2025 को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले कर अपनी ताकत का परिचय दिया है. यह कार्रवाई 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. इन हमलों के बाद लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. इस बीच, इंटरनेट पर कुछ ज्योतिषियों की पुरानी भविष्यवाणियां वायरल हो रही हैं, जिनमें 2024 में ही 2025 के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति की आशंका जताई गई थी. 

24 जुलाई 2024 को तंत्र स्वामी योगेश्वरानंद गिरि ने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में 2025 के लिए चौंकाने वाली भविष्यवाणी की थी. उन्होंने दावा किया कि मई 2025 में ग्रहों की स्थिति महाभारत काल जैसी होगी, जो युद्ध का संकेत देती है. 

हो गई थी भारत-पाकिस्तान युद्ध की भविष्यवाणी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्वामी ने कहा, 'यह गणितीय है, केवल बातें नहीं. ग्रहों का योग ऐतिहासिक युद्धों जैसा बन रहा है.' उन्होंने भारत के लिए स्वर्णिम काल की बात तो कही, लेकिन यह भी चेतावनी दी कि युद्ध कभी लाभकारी नहीं होता. नेटिजन्स इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़कर देख रहे हैं. कुछ इसे दूरदर्शिता मान रहे हैं, तो कुछ इसे ज्योतिषीय गणना का नतीजा बता रहे हैं. स्वामी ने यह भी कहा था कि भारत इस दौर में ग्लोबल मंच पर मजबूत स्थिति हासिल करेगा, लेकिन युद्ध जैसे हालात देश को प्रभावित करेंगे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Talk Slices (@talkslices)

अरुण पंडित: 2025 में ग्रहों का अराजक परिवर्तन

ज्योतिषी अरुण पंडित ने जनवरी 2025 में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ बातचीत में 2025 के लिए गंभीर भविष्यवाणियां की थीं. उन्होंने बताया कि चार प्रमुख ग्रह—बृहस्पति, शनि, राहु और केतु—2025 में अपनी स्थिति बदलेंगे, जो अराजकता का कारण बन सकता है. अरुण ने कहा, '2025 अंक 9 का साल है, जैसा 2016 में था, जब विमुद्रीकरण जैसी अराजक घटनाएं हुई थीं. मंगल युद्ध का ग्रह है, और इस साल देशों के बीच युद्ध की स्थिति बन सकती है.' 

उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की आशंका जताई और कहा कि ग्रहों का यह गोचर न केवल व्यक्तिगत जीवन, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उथल-पुथल लाएगा. यह वीडियो भी अब वायरल हो रहा है, और लोग इसे वर्तमान तनाव से जोड़कर सवाल उठा रहे हैं कि क्या ज्योतिषियों ने पहले ही युद्ध की आहट देख ली थी.