Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' के दुबई शूट से कुछ शानदार तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर फैंस झूम उठे हैं. कपिल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह स्टाइलिश ब्लैक आउटफिट और चमचमाते ब्लेजर में नजर आए. दुबई की रात की खूबसूरत पृष्ठभूमि में कपिल का यह लुक फैंस को दीवाना बना रहा है. उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा, 'रेडी टू डांस #kiskiskopyaarkaroon2' जिससे साफ है कि फिल्म में एक धमाकेदार डांस नंबर भी होगा.
'किस किसको प्यार करूं 2' में कपिल शर्मा का नया अवतार देख फैंस हुए दीवाने
कपिल की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फैंस उनकी फिटनेस और स्टाइल की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक फैन ने कमेंट किया, "पाजी छा गए!" तो दूसरे ने लिखा, "कपिल भाई, आप दिन-ब-दिन और हैंडसम होते जा रहे हैं!" कपिल की फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन ने भी सबका ध्यान खींचा है, क्योंकि वह पहले से काफी फिट और स्लिम नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 2015 की सुपरहिट कॉमेडी 'किस किसको प्यार करूं' का सीक्वल है, जिसमें कपिल ने अपने मजेदार अंदाज से दर्शकों को हंसाया था.
'किस किसको प्यार करूं 2' को अनुकल्प गोस्वामी डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि अब्बास-मस्तान, रतन जैन और गणेश जैन इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में कपिल के साथ मंजोत सिंह भी अहम रोल में दिखेंगे. फैंस को इस सीक्वल से वही हंसी-मजाक और धमाल की उम्मीद है, जो पहली फिल्म में था. कपिल ने जनवरी में फिल्म की शूटिंग और पूजा सेरेमनी की तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिससे फैंस का उत्साह और बढ़ गया. दुबई की चमकती रातों में शूट हुआ यह डांस नंबर फिल्म का हाईलाइट हो सकता है. कपिल का नया लुक और उनकी कॉमेडी का जादू एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है. फैंस बेसब्री से रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं, जो अभी तक अनाउंस नहीं हुई है.