menu-icon
India Daily

Upcoming Cars 2025: दिवाली धमाका! आ रही हैं 2025 की 3 धांसू SUV, मारुति, टाटा और हुंडई में होगा तगड़ा मुकाबला

हुंडई अक्टूबर 2025 में नई वेन्यू SUV लॉन्च करने वाली है. इसका डिजाइन पहले से ज्यादा मॉडर्न और स्पोर्टी होगा. इसमें क्रेटा जैसे हेडलाइट्स, नया डैशबोर्ड, वेंटिलेटेड सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स होंगे.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Upcoming cars in 2025
Courtesy: Pinterest

Upcoming Cars 2025: दिवाली सिर्फ रोशनी और मिठाइयों का ही नहीं, गाड़ियों की खरीदारी का भी बड़ा मौका होता है. हर साल इस मौके पर लोग नई कारों की खरीदारी करते हैं, क्योंकि इसे शुभ माना जाता है. इस बार 2025 की दिवाली कुछ खास होने वाली है, क्योंकि तीन बड़ी कंपनियां-मारुति, हुंडई और टाटा अपनी नई SUV गाड़ियों को भारतीय बाजार में उतारने जा रही हैं.

अगर आप भी SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये तीनों गाड़ियां आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती हैं. चाहे पावरफुल इंजन हो या शानदार फीचर्स, हर कंपनी अपनी गाड़ी को खास बना रही है. आइए जानते हैं क्या है इन तीनों SUVs में ऐसा जो इन्हें बाकी से अलग बनाता है.

मारुति एस्कुडो – नई स्टाइलिश SUV

मारुति 3 सितंबर 2025 को एस्कुडो नाम से एक 5-सीटर SUV लॉन्च करेगी. पहले इसे 7-सीटर बनाने की योजना थी, लेकिन अब इसे कॉम्पैक्ट सेगमेंट में लाया जा रहा है. यह गाड़ी हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को सीधी टक्कर देगी. इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और नॉन-हाइब्रिड दोनों पावरट्रेन मिलेंगे.

ग्रैंड विटारा के जैसे ही प्लेटफॉर्म पर बनी ये SUV ब्रेजा और विटारा के बीच की रेंज में होगी. कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत करीब ₹10 लाख से शुरू होकर ₹18 लाख तक जा सकती है. इसकी बिक्री मारुति की एरेना डीलरशिप से होगी.

न्यू-जेनरेशन हुंडई वेन्यू - नया लुक, नई टेक्नोलॉजी

हुंडई अक्टूबर 2025 में नई वेन्यू SUV लॉन्च करने वाली है. इसका डिजाइन पहले से ज्यादा मॉडर्न और स्पोर्टी होगा. इसमें क्रेटा जैसे हेडलाइट्स, नया डैशबोर्ड, वेंटिलेटेड सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स होंगे.

इसके अलावा, इस SUV में लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी मिल सकती है, जो सेफ्टी के मामले में इसे और भी एडवांस बनाएगी. इंजन ऑप्शन में पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन उपलब्ध रहेंगे. डिज़ाइन और फीचर्स के मामले में यह SUV यंग जेनरेशन को खूब पसंद आएगी.

टाटा सिएरा – दमदार और इलेक्ट्रिक का कॉम्बो

टाटा सिएरा, जो पहले एक लेजेंडरी SUV मानी जाती थी, अब नए अवतार में वापसी कर रही है. इसे पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों वेरिएंट में लाया जाएगा. इसका बॉक्सी और दमदार लुक इसे बाकी SUVs से अलग बनाता है.

इसमें 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे, जो पावर और परफॉर्मेंस दोनों में बेस्ट रहेंगे.EV वर्जन भी लॉन्च होगा, जिससे ईको-फ्रेंडली कार खरीदने वालों को बड़ा ऑप्शन मिलेगा. डिजाइन और फीचर्स में यह SUV टाटा की हैरियर और कर्व जैसी लग्जरी SUVs से प्रेरित होगी.