menu-icon
India Daily

दुनियाभर में बज रहा PM मोदी का डंका! बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ ग्लोबल लिस्ट में टॉप पर बनाई जगह, जानें मेलोनी-ट्रंप का हाल

जुलाई 2025 की Morning Consult रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75% अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय लोकतांत्रिक नेता बनकर उभरे हैं. यह सर्वे 4 से 10 जुलाई के बीच 20 से अधिक देशों में किया गया. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्युंग 59% और अर्जेंटीना के जेवियर मिलेई 57% समर्थन के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

auth-image
Edited By: Yogita Tyagi
Morning Consult Global Leader Approval

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर दुनिया का सबसे लोकप्रिय लोकतांत्रिक नेता घोषित किया गया है. जुलाई 2025 में जारी Morning Consult की वैश्विक लीडर अप्रूवल रेटिंग में उन्हें 75% लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ है, जो किसी भी लोकतांत्रिक नेता के मुकाबले सबसे अधिक है. यह सर्वेक्षण 4 से 10 जुलाई के बीच 20 से अधिक देशों में कराया गया था.

रिपोर्ट में बताया गया है कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्युंग को 59% और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई को 57% लोगों ने समर्थन दिया. चौथे और पांचवें स्थान पर कनाडा के मार्क कार्नी (56%) और ऑस्ट्रेलिया के एंथनी अल्बनीज़ (54%) रहे.

रिपोर्ट में किसकी क्या रैंकिंग? 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 44% लोगों की मंजूरी तो मिली, लेकिन आधे से अधिक, यानी 50% लोग उनसे असंतुष्ट नजर आए. रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस और चेक गणराज्य के नेता सबसे कम लोकप्रिय साबित हुए. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और चेक प्रधानमंत्री पेट्र फिआला को केवल 18% समर्थन मिला जबकि 74% लोगों ने नकारात्मक राय दी.

अन्य नेताओं की स्थिति क्या रही? 

इटली की मेलोनी को 40%, जर्मनी के फ्रेडरिक मर्ज़ को 34%
तुर्की के एर्दोगन को 33%, ब्राजील के लूला द सिल्वा को 32%
ब्रिटेन के किएर स्टार्मर को 26%, जापान के शिगेरु इशिबा को सिर्फ 20% समर्थन मिला

अमित मालवीय ने शेयर की रिपोर्ट 

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी रिपोर्ट को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री की लोकप्रियता को गौरव की बात बताया है. यह सर्वे संकेत देता है कि वैश्विक राजनीति में मोदी की स्वीकार्यता अब भी सबसे ऊपर बनी हुई है.