menu-icon
India Daily

Radhika Madan: पहले ऑडिशन पर हॉकी स्टिक्स साथ में क्यों लेकर गई थी राधिका मदान, एक्ट्रेस ने सालों बाद किया खुलासा

राधिका ने बताया कि उनकी एक्टिंग की शुरुआत एक संयोग से हुई. एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें फेसबुक पर ढूंढा और दिल्ली में एक ऑडिशन के लिए बुलाया. लेकिन ऑडिशन की जगह उन्हें 'शक्कर' लगी, क्योंकि वह एक सुनसान और संदिग्ध जगह पर था. उस समय राधिका टीवी पर 'क्राइम पेट्रोल' देखा करती थीं, जिसके चलते उन्हें लगा कि यह कोई धोखा हो सकता है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Radhika Madan
Courtesy: social media

Radhika Madan News: बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्री राधिका मदान ने हाल ही में अपने पहले ऑडिशन की एक मजेदार कहानी शेयर की, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया. फराह खान के यूट्यूब शो में राधिका ने बताया कि कैसे वह अपने पहले ऑडिशन के लिए दिल्ली में हॉकी स्टिक्स और दो दोस्तों के साथ पहुंची थीं. इस खुलासे ने सभी को हंसा दिया और उनकी सादगी ने दिल जीत लिया.

पहले ऑडिशन पर हॉकी स्टिक्स साथ में क्यों लेकर गई थी राधिका मदान?

राधिका ने बताया कि उनकी एक्टिंग की शुरुआत एक संयोग से हुई. एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें फेसबुक पर ढूंढा और दिल्ली में एक ऑडिशन के लिए बुलाया. लेकिन ऑडिशन की जगह उन्हें 'शक्कर' लगी, क्योंकि वह एक सुनसान और संदिग्ध जगह पर था. उस समय राधिका टीवी पर 'क्राइम पेट्रोल' देखा करती थीं, जिसके चलते उन्हें लगा कि यह कोई धोखा हो सकता है. सुरक्षा के लिए उन्होंने अपने दो दोस्तों को साथ लिया और हॉकी स्टिक्स भी ले गईं, ताकि जरूरत पड़ने पर 'बचाव' कर सकें. राधिका ने मजाक में कहा, 'मैंने दोस्तों से कहा था, मैं अंदर जाऊंगी, तुम पीछे से आना और अगले दिन अखबार के पहले पेज पर हमारी खबर होगी!'

'मेरी आशिकी तुम से ही' शो ने दिलाई पहचान

जब वह ऑडिशन के लिए पहुंचीं, तो वहां असली ऑडिशन हो रहा था. राधिका को अपनी गलती का एहसास हुआ और वह शर्मिंदगी के कारण जाने वाली थीं, लेकिन तभी उनका नाम पुकारा गया. उन्होंने ऑडिशन दिया और यह उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. यही ऑडिशन उन्हें एकता कपूर के शो 'मेरी आशिकी तुम से ही' में मुख्य भूमिका दिलाने वाला था, जिसने 2014 से 2016 तक दर्शकों का दिल जीता.

राधिका की यह कहानी उनकी मेहनत को दर्शाती है. 'पटाखा', 'अंग्रेजी मीडियम' और हाल ही में 'सरफिरा' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने उन्हें बॉलीवुड में एक खास जगह दिलाई है. फराह खान के साथ उनकी यह बातचीत न केवल मजेदार थी, बल्कि यह भी दिखाती है कि राधिका ने कितनी सादगी और हिम्मत के साथ अपने सपनों को हकीकत में बदला. फैंस अब उनकी अगली फिल्म 'सना' का इंतजार कर रहे हैं.


News Hub
Icon