menu-icon
India Daily

'सैयारा' की रिलीज के एक हफ्ते पूरे, फिल्म की ग्रैंड सक्सेस पर अहान पांडे ने फैंस को कहा 'थैंक्स'

'सैयारा' फिल्म की रिलीज़ के एक हफ्ते बाद, अहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘सैयारा’ के सेट से कुछ बीटीएस (बिहाइंड द सीन्स) तस्वीरें साझा कीं. इन तस्वीरों में उनके किरदार कृष कपूर की झलक देखने को मिली, जिसने प्रशंसकों का उत्साह और बढ़ा दिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Ahaan panday
Courtesy: x

Ahaan panday: बॉलीवुड में एक नया सितारा उभरकर सामने आया है. यशराज फिल्म्स की नवीनतम रिलीज़ ‘सैयारा’ में अहान पांडे ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की, बल्कि हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड भी बना रही है. अहान पांडे ने अपनी पहली फिल्म में 'कृष कपूर' की भूमिका निभाकर इतिहास रच दिया है, जबकि अनीत पड्डा ने 'वाणी बत्रा' के किरदार में दमदार अभिनय से सभी को प्रभावित किया है.

'सैयारा’ एक ऐसी प्रेम कहानी है, जो दर्शकों को भावनात्मक रोलरकोस्टर पर ले जाती है. यह फिल्म एक युवा जोड़े, कृष कपूर (अहान पांडे) और वाणी बत्रा (अनीत पड्डा), की जिंदगी पर आधारित है. कृष एक संघर्षशील संगीतकार है, जबकि वाणी एक महत्वाकांक्षी लेखिका है. कहानी तब और गहरी हो जाती है, जब जोड़े को शुरुआती अल्ज़ाइमर रोग का सामना करना पड़ता है. यह फिल्म प्रेम, नुकसान और दिल टूटने की भावनाओं को बखूबी दर्शाती है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म अपनी संवेदनशील कहानी और शानदार अभिनय के लिए खूब सराही जा रही है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ahaan Panday (@ahaanpandayy)

अहान पांडे: रातोंरात बने सुपरस्टार

'सैयारा’ की रिलीज़ के बाद अहान पांडे की लोकप्रियता आसमान छू रही है. 27 वर्षीय इस अभिनेता ने अपनी पहली फिल्म से ही दर्शकों के बीच खास जगह बना ली है. उनकी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. फिल्म रिलीज़ से पहले अहान के पास लगभग 4.6-4.8 लाख फॉलोअर्स थे, जो अब बढ़कर 1.5 मिलियन से अधिक हो गए हैं. यह आंकड़ा उनकी बढ़ती लोकप्रियता का स्पष्ट प्रमाण है.

इंस्टाग्राम पर बीटीएस तस्वीरों ने मचाई धूम

फिल्म की रिलीज़ के एक हफ्ते बाद, अहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘सैयारा’ के सेट से कुछ बीटीएस (बिहाइंड द सीन्स) तस्वीरें साझा कीं. इन तस्वीरों में उनके किरदार कृष कपूर की झलक देखने को मिली, जिसने प्रशंसकों का उत्साह और बढ़ा दिया. अहान ने अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हुए लिखा, “‘सैयारा’ के बाद से आप सभी का प्यार और समर्थन मेरे लिए अनमोल है. यह मेरी पहली फिल्म है, और आपका उत्साह मुझे और बेहतर करने की प्रेरणा देता है.