46 की सोहा इस सब्जी का जूस पीकर खुद को रखती हैं जवां!
Antima Pal
2025/07/18 18:27:37 IST
एक्ट्रेस ने शेयर किया अपना सीक्रेट
हाल ही में उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ अपनी सुबह की दिनचर्या का एक राज शेयर किया.
Credit: social mediaयूं ही नहीं एक्ट्रेस दिखती हैं जवां
जो उनकी जवां और स्वस्थ दिखने की वजह है.
Credit: social mediaसोहा ने शेयर की किया वीडियो पोस्ट
सोहा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया.
Credit: social mediaएक्ट्रेस ने बनाया सफेद कद्दू का जूस
जिसमें वह सफेद कद्दू का जूस बनाती नजर आईं.
Credit: social mediaसुबह खाली पेट इस सब्जी का जूस पीती हैं सोहा
उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीनों से वह हर सुबह खाली पेट इस डिटॉक्स जूस का सेवन कर रही हैं.
Credit: social media'खुद से प्यार बहुत जरूरी'
सोहा ने अपने पोस्ट में लिखा, 'खुद से प्यार बहुत जरूरी है! मैं हर सुबह खाली पेट सफेद कद्दू का जूस पीती हूं.'
Credit: social mediaसेहत और त्वचा का खास ख्याल रखती है सोहा
इस जूस को वह अपनी सेहत और त्वचा की चमक बनाए रखने का एक अहम हिस्सा मानती हैं.
Credit: social mediaशरीर को डिटॉक्स करता है सफेद कद्दू का जूस
सफेद कद्दू का जूस न केवल शरीर को डिटॉक्स करता है, बल्कि इसमें मौजूद पोषक तत्व त्वचा को निखारने और पाचन को बेहतर बनाने में भी मदद करते हैं.
Credit: social mediaहमेशा हेल्दी चीजों से करती है सुबह की शुरुआत
सोहा ने यह भी बताया कि उनकी सुबह की शुरुआत हमेशा स्वस्थ आदतों से होती है.
Credit: social media