menu-icon
India Daily

Tanushree Dutta Video: कौन कर रहा है तनुश्री दत्ता को परेशान? किससे डर कर रह रही हैं एक्ट्रेस? एक्ट्रेस ने दिए सारे जवाब

Tanushree Dutta Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक भावुक वीडियो के पीछे की वजह को साफ किया है. इस वायरल वीडियो में तनुश्री रोती हुई नजर आ रही थीं और अपने घर में हो रहे उत्पीड़न के बारे में बात करती दिखाई दीं थी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Tanushree Dutta Video
Courtesy: Social Media

Tanushree Dutta Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मीटू आंदोलन की फाउंडर तनुश्री दत्ता ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक भावुक वीडियो के पीछे की वजह को साफ किया है. इस वायरल वीडियो में तनुश्री रोती हुई नजर आ रही थीं और अपने घर में हो रहे उत्पीड़न के बारे में बात करती दिखाई दीं थी. उन्होंने अपने बयान में पिछले पांच सालों में झेले गए दर्द, तनाव और डर को इस वीडियो का कारण बताया. यह लेख तनुश्री के इस खुलासे और उनके संघर्ष की कहानी को सामने लाता है.

मंगलवार को तनुश्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह भावुक होकर अपने साथ हो रही परेशानियों का जिक्र कर रही थीं. वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है कि, 'मुझे अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है. मैंने अभी पुलिस को फोन किया है, और उन्होंने मुझे शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन आने को कहा है. मैं शायद कल या परसों जाऊंगी. मेरी तबियत ठीक नहीं है. पिछले पांच सालों में मुझे इतना परेशान किया गया है कि मैं बीमार पड़ गई हूं.'

कौन कर रहा है तनुश्री दत्ता को परेशान?

तनुश्री ने इस वीडियो को पब्लिसिटी स्टंट कहने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा कि यह उनकी सच्ची भावनाओं का प्रदर्शन है, न कि कोई नाटक. एएनआई से बात करते हुए उन्होंने साफ किया, 'सबसे पहले, मैं कहना चाहती हूं कि यह मेरी भावनात्मक प्रतिक्रिया थी.'

तनुश्री ने बताया कि 2018 में मीटू आंदोलन के बाद उनके जीवन में कई डरावनी और खतरनाक घटनाए' घटीं. उन्होंने कहा, 'पिछले पांच सालों में मेरे साथ बहुत सी अजीबोगरीब चीजें हुई हैं. मीटू के बाद, मेरे आस-पास गंभीर और खतरनाक चीजें होने लगीं. मुझे यह समझने में समय लगा कि यह सब असल में मेरे साथ हो रहा है.' उन्होंने कुछ चौंकाने वाले अनुभव साझा किए, जैसे उनके साथ हुआ एक कार एक्सीडेंट, जिसमें उनकी कार के ब्रेक फेल हो गए थे. इसके अलावा, उनके खाने में कुछ मिलाने की कोशिश और उनके घर के बाहर संदिग्ध गतिविधियों का भी जिक्र किया. इन घटनाओं ने उनकी मानसिक और शारीरिक सेहत पर गहरा असर डाला.

बॉलीवुड में अकेलेपन पर तनुश्री

जब तनुश्री से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड इंडस्ट्री से उन्हें कोई समर्थन मिला, तो उन्होंने दुखी मन से कहा, 'मेरा कोई दोस्त नहीं है. और जब मेरे साथ यह सब होने लगा, तो मेरे जो थोड़े-बहुत संपर्क थे, वे भी गायब हो गए.' यह बयान इंडस्ट्री में उनके अकेलेपन और असहायता को दर्शाता है.