Haridwar Blinkit Boy: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक सवाल ने सबका ध्यान खींचा है और वो ये है कि हरिद्वार का वो ब्लिंकिट बॉय कौन है जिसे बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं? यह खबर तब वायरल हुई जब लोगों ने नोटिस किया कि प्रियंका, जिनके इंस्टाग्राम पर 91.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, एक अनजान शख्स को फॉलो कर रही हैं, जिसे 'हरिद्वार ब्लिंकिट बॉय' के नाम से जाना जा रहा है.
कौन है हरिद्वार का ये ब्लिंकिट बॉय?
हरिद्वार का यह 'ब्लिंकिट बॉय' कोई साधारण डिलीवरी बॉय नहीं है. सोशल मीडिया पर चर्चा के अनुसार यह शख्स हरिद्वार में ब्लिंकिट के लिए काम करता है और उसका इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक सुर्खियों में आ गया. कुछ लोगों का मानना है कि प्रियंका ने शायद उनकी मेहनत, अनोखे कंटेंट या किसी खास कहानी की वजह से उन्हें फॉलो किया. हालांकि, इस शख्स की असली पहचान अभी तक पूरी तरह सामने नहीं आई है. कुछ रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया गया है कि यह एक युवा डिलीवरी बॉय हो सकता है, जिसने अपनी मेहनत या क्रिएटिविटी से प्रियंका का ध्यान खींचा.
प्रियंका चोपड़ा, जो अपनी देसी जड़ों से हमेशा जुड़ी रहती हैं, अक्सर इंस्टाग्राम पर ऐसी कहानियों को सपोर्ट करती हैं जो प्रेरणादायक होती हैं. संभव है कि इस ब्लिंकिट बॉय की कहानी ने उन्हें प्रभावित किया हो. फैंस अब इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि आखिर इस शख्स में ऐसा क्या खास है कि ग्लोबल स्टार ने उन्हें फॉलो किया.
लोग करते है वीडियो को पसंद
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का कहना है कि यह ब्लिंकिट बॉय शायद हरिद्वार की गलियों में डिलीवरी करते हुए मजेदार वीडियोज बनाता है या अपनी जिंदगी की साधारण कहानियों को अनोखे अंदाज में पेश करता है. हालांकि अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.