menu-icon
India Daily

Shahrukh Khan: 'एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य..' G20 Summit की अपार सफलता पर किंग खान ने दी पीएम को बधाई

Shahrukh Khan: भारत देश जी-20 की मेजबानी सफल तरीके से कर चुका है, जिसको लेकर हर एक भारतवासी गर्व महसूस कर रहा है और पीएम का शुक्रिया कर रहा है. अब इस बीच किंग खान ने भी प्रधानमंत्री का शुक्रिया किया है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
Shahrukh Khan: 'एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य..' G20 Summit की अपार सफलता पर किंग खान ने दी पीएम को बधाई

नई दिल्ली: शाहरुख खान इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. एक्टर की फिल्म जवान बड़े पर्दे पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में हर कोई इस फिल्म को देखने के बाद किंग खान की तारीफ करते नहीं थक रहा है. वहीं दूसरी तरफ जी-20 में पूरा देश डूबा दिख रहा है. अब आपको बता दें कि भारत देश जी-20 की मेजबानी सफल तरीके से कर चुका है, जिसको लेकर हर एक भारतवासी गर्व महसूस कर रहा है और पीएम का शुक्रिया कर रहा है. अब इस बीच किंग खान ने भी प्रधानमंत्री का शुक्रिया किया है.

शाहरुख खान ने जी-20 के लिए पीएम का किया धन्यवाद

दरअसल, शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर काफी लाइमलाइट बटोर रहे है. हालांकि, किंग खान एक बार और चर्चा में आ गए है और इस बार उनकी फिल्म नहीं बल्कि उनका ट्वीट है जो कि पीएम के लिए है. बादशाह ने ट्वीट कर देश में चल रहे जी-20 को लेकर नरेंद्र मोदी का शुक्रिया कहा है और लिखा- माननीय पीएम मोदी को बधाई.. भारत की G-20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया को लोगों के बेहतर भविष्य के लिए राष्ट्रों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए आपका शुक्रिया..

शाहरुख ने लिखा

किंग खान ने आगे लिखा- इसने हर भारतीय के दिल में सम्मान और गौरव की भावना पैदा की है. सर, आपके नेतृत्व में हम अलगाव में नहीं बल्कि एकता में समृद्ध होंगे. एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य..अब इस पोस्ट के बाद हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. पीएम मोदी के फैन पेज से भी किंग खान का शुक्रिया कहा जा रहा है. वहीं कुछ एसआरके को जमकर ट्रोल भी कर रहे है.  

आपको बता दें कि शाहरुख खान की जवान इन दिनों चर्चा में है. इनकी फिल्म तीसरे दिन काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की है और अब फिल्म 200 करोड़ के क्लब में जा चुकी है.