menu-icon
India Daily

कियारा आडवाणी ने फादर्स डे पर सिद्धार्थ मल्होत्रा को दी खास बधाई, कहा- 'हमारा बच्चा सबसे भाग्यशाली'

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने अपने पिता, ससुर और जल्द ही पिता बनने वाले पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए एक भावुक नोट शेयर किया. कियारा ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता जगदीप आडवाणी, ससुर सुनील मल्होत्रा और सिद्धार्थ के साथ खास तस्वीरें पोस्ट कीं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Father Day
Courtesy: social media

Fathers Day: 15 जून 2025 को फादर्स डे के मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने अपने पिता, ससुर और जल्द ही पिता बनने वाले पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए एक भावुक नोट शेयर किया. कियारा ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता जगदीप आडवाणी, ससुर सुनील मल्होत्रा और सिद्धार्थ के साथ खास तस्वीरें पोस्ट कीं, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया. इस पोस्ट में उन्होंने अपने जीवन के 'अद्भुत पिताओं' को फादर्स डे की शुभकामनाएं दीं.

कियारा आडवाणी ने फादर्स डे पर सिद्धार्थ मल्होत्रा को दी खास बधाई

कियारा ने अपने पिता के साथ दो तस्वीरें शेयर कीं- एक में उनके पिता उन्हें माथे पर चूमते नजर आए और दूसरी में बचपन की यादों को ताजा करते हुए वह पिता के साथ स्विमिंग पूल में मस्ती करती दिखीं. उन्होंने लिखा, "उस इंसान के लिए, जिसने मुझे धैर्य, ताकत और ढेर सारे प्यार से बड़ा किया, आप हमेशा मेरे पहले हीरो रहेंगे." अपने ससुर सुनील मल्होत्रा को श्रद्धांजलि देते हुए कियारा ने कहा, "उस इंसान को धन्यवाद, जिसने मेरे पति को इतना बेहतरीन बनाया."

सबसे खास रहा सिद्धार्थ के लिए उनका संदेश, जिसमें उन्होंने लिखा, "और मेरे पति, जो जल्द ही पिता बनने वाले हैं, मुझे पहले से पता है कि हमारा बच्चा सबसे भाग्यशाली है." कियारा ने अपने बेबी शावर की एक अनदेखी तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह पीले रंग की ड्रेस में केक काटती नजर आईं और सिद्धार्थ उनके साथ मुस्कुराते हुए खड़े थे. फैंस ने इस जोड़े की केमिस्ट्री और उनके इस खूबसूरत पल की जमकर तारीफ की.

'हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा'

कियारा और सिद्धार्थ ने फरवरी 2025 में अपने पहले बच्चे की उम्मीद की घोषणा की थी. इस जोड़े ने छोटे बेबी सॉक्स की तस्वीर के साथ लिखा था, "हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा जल्द आने वाला है." दोनों की शादी 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में हुई थी.

'वॉर 2' में नजर आएंगी कियारा आडवाणी

वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा जल्द ही 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी, जबकि सिद्धार्थ 'परम सुंदरी' में जाह्नवी कपूर के साथ दिखेंगे. कियारा का यह फादर्स डे पोस्ट उनके परिवार के प्रति प्यार और उनके नए सफर की खुशी को दर्शाता है.