menu-icon
India Daily

'...मैं रोने लग जाऊंगा', राहुल गांधी के वोट चोरी वाले वीडियो पर अब बीजेपी ने शेयर किया वीडयो

बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो शेयर कर राहुल गांधी पर तंज कसा है. जिसके कैप्शन में लिखा गया है 'राहुल गांधी का पसंदीदा जुमला- हार,आरोप, रोना. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'चोरी चोरी, चुपके चुपके… अब और नहीं, जनता जाग गई है.' बीजेपी ने इसी वीडियो पर पलटवार किया है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
congress vs bjp
Courtesy: web

चुनावी माहौल के साथ ही अब बीजेपी और कांग्रेस में सोशल मीडिया वॉर शुरू हो गई है. जहां कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'चोरी चोरी, चुपके चुपके… अब और नहीं, जनता जाग गई है. इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने भी अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो शेयर कर लिखा- 'राहुल गांधी का पसंदीदा जुमला- हार,आरोप, रोना.

बीजेपी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि दो बच्चे एक गेम खेल रहे हैं. जिसमें से एक बच्चा हार जाता है. उस बच्चे पर एडिटिंग करके राहुल गांधी का फेस लगाया गया है, और एक पॉपअप पर लिखा गया है कि 'मैं वोट चोरी, वोट चोरी कह के रोने लग जाउंगा'. साथ ही इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है 'राहुल गांधी का पसंदीदा जुमला- हार,आरोप, रोना.

राहुल गांधी ने शेयर किया था वीडियो

दरअसल राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि 'चोरी चोरी, चुपके चुपके… अब और नहीं, जनता जाग गई है.' कांग्रेस द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में दिखाया गया कि एक व्यक्ति पुलिस स्टेशन में वोट चोरी की रिपोर्ट लिखवाने जाता है, जिस पर पुलिसकर्मी भी हैरानी जताता है. राहुल ने साफ कहा कि यह आंदोलन जनता के वोट के अधिकार की रक्षा और लोकतंत्र को बचाने के लिए है. राहुल गांधी के इसी वीडियो पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने ये वीडियो शेयर किया है. 

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना

गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में वोट चोरी हो रही है और इसी मुद्दे को लेकर वे 'वोट चोरी से आजादी' अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. यह अभियान 17 अगस्त से बिहार में शुरू होगा.

चुनाव आयोग की तैयारी

इस बीच चुनाव आयोग ने भी अचानक 17 अगस्त को दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय मीडिया सेंटर, नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने की घोषणा की है. हालांकि विषय स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि आयोग राहुल गांधी और कांग्रेस के आरोपों का जवाब दे सकता है.