महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित दही हांडी उत्सव के दौरान एक दुखद घटना में 14 वर्षीय 'गोविंदा' की मौत हो गई, जिसके बाद शहर में इस उत्सव के दौरान मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की. बता दें कि, यह घटना 16 अगस्त 2025 को हुई, जब भारी बारिश के बीच उत्सव का आयोजन किया जा रहा था.
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, दही हांडी उत्सव, जो भगवान कृष्ण के जन्मदिन के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है, इस बार त्रासदी का शिकार हो गया. एक 14 वर्षीय गोविंदा, जो मानव पिरामिड बनाकर दही हांडी तोड़ने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया.जबकि महानगर में मानव पिरामिड बनाने में भाग ले रहे 30 अन्य लोग घायल हो गए.
14-year-old 'govinda' dies during Dahi Handi festivities; Mumbai death toll reaches two: BMC official
— Press Trust of India (@PTI_News) August 16, 2025
मानखुर्द में 32 वर्षीय 'गोविंदा' की मौत
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि जगमोहन शिवकिरण चौधरी महाराष्ट्र नगर स्थित अपने घर की पहली मंजिल की खिड़की की ग्रिल से रस्सी के सहारे 'दही हांडी' बांध रहे थे, तभी वह गिर गए. उन्हें शताब्दी गोवंडी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया. दही से भरा मिट्टी का बर्तन, जिसे गोविंदाओं के समूह मानव पिरामिड बनाकर तोड़ने की कोशिश करते हैं.
दही हांडी उत्सव के दौरान 30 गोविंदाओं को आई चोटें
बीएमसी के अनुसार, इस उत्सव के दौरान 30 अन्य गोविंदाओं को चोटें आईं, जिनमें से 15 को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि बाकियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं, घायलों में 18 लोग शहर के मध्य भाग से, और 6-6 लोग पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों से हैं. भारी बारिश के बावजूद उत्सव में गोविंदाओं का उत्साह कम नहीं हुआ, लेकिन इन हादसों ने सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर कर दिया है. हालांकि, पिछले हफ्ते, 11 साल के महेश रमेश जाधव की दही हांडी अभ्यास के दौरान दहिसर में गिरने से मौत हो गई थी, जिसके बाद उनकी मां संगीता ने आयोजकों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कराया था.