Father's Day: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने रविवार को फादर्स डे के मौके पर अपनी बेटी वामिका का भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के लिए लिखा एक प्यारा नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया. वामिका का यह लिखा नोट इतना प्यारा और मासूम है कि इसे पढ़कर हर किसी का दिल पिघल जाए. नोट में वामिका ने अपने पिता के लिए अपनी भावनाओं को बड़े ही मासूम अंदाज में व्यक्त किया है.
'वो मेरे भाई जैसे दिखते हैं'
वामिका ने अपने नोट में लिखा, "वो मेरे भाई जैसे दिखते हैं. वो बहुत मजेदार हैं... वो मुझे गुदगुदी करते हैं. मैं उनके साथ मेकअप खेलती हूं. मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं और वो भी मुझसे इतना (हाथ फैलाकर) प्यार करते हैं." इस नोट की सादगी और मासूमियत ने फैंस का दिल जीत लिया है.
अनुष्का और विराट जो बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं, अक्सर अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद करते हैं. हालांकि समय-समय पर वे अपनी बेटी वामिका के साथ जुड़े ऐसे प्यारे पल शेयर करते हैं, जो उनके फैंस को खुशी से भर देते हैं. अनुष्का ने इस नोट को शेयर करते हुए कोई कैप्शन नहीं लिखा, लेकिन वामिका की लिखावट और उसकी भावनाएं खुद ही सब कुछ बयां कर रही थीं.
इस पोस्ट की फैंस ने की जमकर तारीफ
वामिका का यह नोट न केवल उनके और विराट के बीच के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि एक व्यस्त क्रिकेटर होने के बावजूद विराट अपनी बेटी के लिए समय निकालते है. वामिका के साथ मेकअप खेलने और गुदगुदी करने जैसे पल उनके पिता-पुत्री के अनमोल बंधन को और मजबूत करते हैं. सोशल मीडिया पर फैंस ने इस नोट की जमकर तारीफ की और अनुष्का-विराट की पैरेंटिंग की सराहना की. कई लोगों ने कमेंट्स में लिखा कि वामिका का यह नोट हर पिता के लिए एक खास तोहफा है. यह छोटा सा नोट एक बार फिर साबित करता है कि प्यार और परिवार का रिश्ता कितना अनमोल होता है.