menu-icon
India Daily

Khatron Ke Khiladi 13: ऐश्वर्या शर्मा बनीं पहली फाइनलिस्ट, जानें कब है 'खतरों के खिलाड़ी 13' का ग्रैंड फिनाले

Khatron Ke Khiladi 13: टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का सीजन 13 अब फिनाले के नजदीक आ चुका है. इस सीजन को अपनी पहली फाइनलिस्ट भी मिल चुकी है. आइये जानते हैं, आप कब और कहां शो का ग्रैंड फिनाले देख सकते हैं.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
Khatron Ke Khiladi 13: ऐश्वर्या शर्मा बनीं पहली फाइनलिस्ट,  जानें कब है 'खतरों के खिलाड़ी 13' का ग्रैंड फिनाले

Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी होस्टेड शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. शो का सोमवार को फिनाले भी शूट हो गया है. स्टंट बेस्ड शो के सभी कंटेस्टेंट्स ने ग्रैंड फिनाले की शूटिंग में हिस्सा लिया. शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स कौन होंगे इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Salman Khan Viral Video: कहां गई एनर्जी, ये कैसा बनाया हाल? बर्थडे पार्टी में सलमान खान का 'थकेला' डांस देख फैंस हुए परेशान

ये हैं टॉप 3 फाइनलिस्ट!

बता दें कि शो के सभी कंटेस्टेंट्स ने स्ट्रॉन्ग परफॉर्म किया और अपने डर का सामना किया. शो के फाइनल स्टेज पर 7 कंटेस्टेंट्स पहुंचे. इसमें डीनो जेम्स, अर्जित तनेजा, ऐश्वर्या शर्मा, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, नायरा और रश्मित के नाम शामिल हैं.

 

यह भी पढ़ें- नवरात्रि के दौरान आ जाए पीरियड तो घबराएं नहीं, इस विधि से करें पूजा 

पहली फाइनलिस्ट बनी ऐश्वर्या

ऐश्वर्या शर्मा शो की पहली फाइनलिस्ट हैं. उन्होंने टिकट टु फिनाले जीता है. इस हफ्ते शो को टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिलेंगे और फिर उसके बाद टॉप 3 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आएंगे. सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि ऐश्वर्या शर्मा के अलावा, डीनो जेम्स और अर्जित तनेजा टॉप 3 में होंगे. हालांकि, इसे लेकर ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

 

कब होगा ग्रैंड फिनाले?

जैसा कि कलर्स टीवी ने 'बिग बॉस 17' की ऑफिशियल प्रीमियर डेट अनाउंस कर दी है. शो 15 अक्टूबर से ऑन एयर होगा. ऐसे में खबरें हैं कि 'खतरों के खिलाड़ी 13' का ग्रैंड फिनाले शनिवार, 14 अक्टूबर को होगा. शो के फिनाले का शूट सोमवार को हो गया है. जल्द ही प्रोमो रिलीज कर दिया जाएगा, जिसके बाद शो के ग्रैंड फिनाले की डेट भी सामने आ जाएगी. 

यह भी पढ़ें- क्या है क्रैश डाइट, जिसकी वजह से गई थी श्रीदेवी की जान!