menu-icon
India Daily

Pavitra Gowd Arrest: रेनुकास्वामी मर्डर केस में पुलिस ने एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा को घर से किया गिरफ्तार, सामने आया वीडियो

रेनुकास्वामी हत्याकांड में मुख्य आरोपी पवित्रा गौड़ा को बेंगलुरु पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट द्वारा पवित्रा और अभिनेता दर्शन थूगुदीपा समेत अन्य आरोपियों की जमानत रद्द करने के कुछ ही घंटों बाद हुई. इस मामले ने कर्नाटक में सुर्खियां बटोर रखी हैं और अब पवित्रा की गिरफ्तारी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Pavitra Gowd Arrest
Courtesy: social media

Pavitra Gowd Arrest: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है, क्योंकि रेनुकास्वामी हत्याकांड में मुख्य आरोपी पवित्रा गौड़ा को बेंगलुरु पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट द्वारा पवित्रा और अभिनेता दर्शन थूगुदीपा समेत अन्य आरोपियों की जमानत रद्द करने के कुछ ही घंटों बाद हुई. इस मामले ने कर्नाटक में सुर्खियां बटोर रखी हैं और अब पवित्रा की गिरफ्तारी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

रेनुकास्वामी मर्डर केस में पुलिस ने एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा को घर से किया गिरफ्तार

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कर्नाटक हाई कोर्ट के दिसंबर 2024 के फैसले को पलट दिया, जिसमें पवित्रा और दर्शन को जमानत दी गई थी. जस्टिस जे.बी. पारदीवाला और आर. महादेवन की बेंच ने कहा कि हाई कोर्ट का फैसला 'गंभीर खामियों' से भरा था. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और सभी आरोपियों को तुरंत हिरासत में लिया जाए. साथ ही कोर्ट ने यह भी चेतावनी दी कि जेल में आरोपियों को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जानी चाहिए.

रेनुकास्वामी हत्याकांड जून 2024 में हुआ था, जिसमें 33 वर्षीय रेनुकास्वामी की कथित तौर पर अपहरण, प्रताड़ना और हत्या की गई थी. पुलिस के अनुसार रेनुकास्वामी ने पवित्रा गौड़ा को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे, जिसके बाद उन्हें बेंगलुरु में एक शेड में तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा गया और यातना दी गई. बाद में उनकी लाश एक नाले में मिली थी. इस मामले में पवित्रा को मुख्य आरोपी और दर्शन को दूसरा आरोपी नामित किया गया है.

मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में किया जाएगा पेश

पवित्रा को उनके आरआर नगर स्थित घर से गिरफ्तार किया गया और अब उन्हें मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने अन्य आरोपी प्रदीप राव, लक्ष्मण एम और नागराजू आर को भी हिरासत में लिया है. दर्शन की गिरफ्तारी भी जल्द होने की संभावना है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जल्द सुनवाई और निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं, जिससे यह केस और भी चर्चा में आ गया है.