Kannada Actor Darshan Arrested: रेनुकास्वामी हत्याकांड में मुख्य आरोपी पवित्रा गौड़ा की गिरफ्तारी के बाद इस मर्डर केस में कन्नड़ अभिनेता दर्शन को भी बेंगलुरु पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनकी जमानत रद्द करने के कुछ घंटों बाद हुई. कर्नाटक हाई कोर्ट ने दर्शन को दिसंबर 2024 में जमानत दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को 'तर्कहीन' करार देते हुए रद्द कर दिया. दर्शन को पहली बार 11 जून, 2024 को रेणुकास्वामी हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया था.
रेणुकास्वामी, दर्शन की को-एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा के एक प्रशंसक थे. पुलिस के अनुसार रेणुकास्वामी ने पवित्रा को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजे थे, जिसके बाद दर्शन ने कथित तौर पर उनकी अपहरण और हत्या की साजिश रची.
रेनुकास्वामी मर्डर केस में अभिनेता दर्शन को किया गया गिरफ्तार
जांच में पता चला कि रेणुकास्वामी को जून 2024 में चित्रदुर्ग से अपहरण कर बेंगलुरु में एक शेड में तीन दिन तक यातना दी गई और फिर उनकी हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया. बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में 3,991 पेज का आरोप-पत्र दाखिल किया, जिसमें पवित्रा गौड़ा को मुख्य आरोपी और दर्शन को दूसरा आरोपी नामित किया गया.
— ANI (@ANI) August 14, 2025
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जे.बी. परदीवाला और आर. महादेवन की बेंच ने हाई कोर्ट के फैसले को 'कानूनी रूप से कमजोर' बताया. कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट ने गवाहों के बयानों की जांच की, जो ट्रायल कोर्ट का काम है. कोर्ट ने यह भी चेतावनी दी कि अगर जेल में दर्शन को 'पांच सितारा' सुविधाएं दी गईं, तो जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया जाएगा. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि कानून सबके लिए बराबर है और कोई भी इससे ऊपर नहीं है. दर्शन की गिरफ्तारी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा रही है.