India Daily Webstory

क्या है क्रैश डाइट, जिसकी वजह से गई थी श्रीदेवी की जान!


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/10/02 20:23:22 IST

वो रात

    एक्ट्रेस ने इस दुनिया को अलविदा तो कहा लेकिन फैंस के मन में यह सवाल छोड़ गईं कि आखिर उस रात हुआ क्या था?

India Daily

बोनी का खुलासा

    वहीं, अब श्रीदेवी के निधन के 5 साल बाद उनके पति बोनी कपूर ने इस राज से पर्दा उठाया है.

India Daily

एक्सिडेंटल डेथ

    बोनी ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बताया कि श्रीदेवी की मौत एक नैचुरल नहीं एक्सिडेंटल डेथ थी.

India Daily

स्ट्रिक्ट डाइट

    बोनी के अनुसार श्रीदेवी की जब मौत हुई तब वो स्ट्रिक्ट क्रैश डाइट पर थीं. बोनी ने बताया, 'वो अक्सर खुद को भूखा रखती थीं. उसे सुंदर दिखने की चाहत थी.'

India Daily

क्या है क्रैश डाइट?

    क्रैश डाइट एक तरीके का डाइट प्लान है जो कम वक्त में तेजी से वजन कम करने में मदद करता है.

India Daily

7 दिन का डाइट

    अक्सर लोग किसी शादी या पार्टी में जाने से पहले इस डाइट की मदद लेते हैं. इसमें आपको 7 दिनों तक बेहद सीमित मात्रा में खाना होता है.

India Daily

टूटे दांत

    बता दें कि क्रैश डाइट की वजह से एक बार श्रीदेवी शूटिंग के दौरान बेहोश हो गई थीं और उनके दांत भी टूट गए थे.

India Daily

नमक से दूरी

    लो ब्लड प्रेशर की मरीज होने के बावजूद श्रीदेवी क्रैश डाइट की वजह से कई-कई दिनों तक नमक को हाथ भी नहीं लगाती थीं.

India Daily
More Stories