
क्या है क्रैश डाइट, जिसकी वजह से गई थी श्रीदेवी की जान!
Srishti Srivastava
2023/10/02 20:23:22 IST

वो रात
एक्ट्रेस ने इस दुनिया को अलविदा तो कहा लेकिन फैंस के मन में यह सवाल छोड़ गईं कि आखिर उस रात हुआ क्या था?

बोनी का खुलासा
वहीं, अब श्रीदेवी के निधन के 5 साल बाद उनके पति बोनी कपूर ने इस राज से पर्दा उठाया है.

एक्सिडेंटल डेथ
बोनी ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बताया कि श्रीदेवी की मौत एक नैचुरल नहीं एक्सिडेंटल डेथ थी.

स्ट्रिक्ट डाइट
बोनी के अनुसार श्रीदेवी की जब मौत हुई तब वो स्ट्रिक्ट क्रैश डाइट पर थीं. बोनी ने बताया, 'वो अक्सर खुद को भूखा रखती थीं. उसे सुंदर दिखने की चाहत थी.'

क्या है क्रैश डाइट?
क्रैश डाइट एक तरीके का डाइट प्लान है जो कम वक्त में तेजी से वजन कम करने में मदद करता है.

7 दिन का डाइट
अक्सर लोग किसी शादी या पार्टी में जाने से पहले इस डाइट की मदद लेते हैं. इसमें आपको 7 दिनों तक बेहद सीमित मात्रा में खाना होता है.

टूटे दांत
बता दें कि क्रैश डाइट की वजह से एक बार श्रीदेवी शूटिंग के दौरान बेहोश हो गई थीं और उनके दांत भी टूट गए थे.

नमक से दूरी
लो ब्लड प्रेशर की मरीज होने के बावजूद श्रीदेवी क्रैश डाइट की वजह से कई-कई दिनों तक नमक को हाथ भी नहीं लगाती थीं.