India Daily Webstory

नवरात्रि के दौरान आ जाए पीरियड तो घबराएं नहीं, इस विधि से करें पूजा


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/10/02 19:35:02 IST

व्रत के दौरान पीरियड

    लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किसी धार्मिक कार्यक्रम या व्रत के दौरान ही पीरियड आ जाते हैं.

India Daily

घबराएं नहीं

    तो अगर आपको भी नवरात्रि के दिनों में पीरियड आ जाए तो घबराएं नहीं. हम आपको बताते हैं कि क्या करना है.

India Daily

शास्त्रों के नियम

    नवरात्र के 9 दिनों के बीच में अगर महिला को मासिक धर्म आ जाए तो पूजा कैसे करें इसके लिए शास्त्रों में कुछ खास नियम बताए गए हैं.

India Daily

व्रत न करें

    पीरियड में महिलाओं को कमजोरी, दर्द और थकान का सामना करना पड़ता है, ऐसे में व्रत करने से बचना चाहिए.

India Daily

प्रतिमा ने छूएं

    लेकिन अगर आपने पहले ही 9 दिनों का व्रत कर लिया है तो देवी मां की प्रतिमा और पूजा सामग्री को न छूएं. दूर से ही दर्शन करें.

India Daily

सप्तशती का पाठ

    मासिक धर्म में व्रत के दौरान आप पूजा की किताबें तो नहीं छू सकतीं, ऐसे में अपने मोबाइल फोन से दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए.

India Daily

आसन पर न बैठें

    अगर 9 दिनों के व्रत के बीच में पीरियड आ गया है तो आसन पर बैठकर पूजा न करें. बल्कि किसी दूसरे शख्स से भगवान की पूजा करवा लें.

India Daily

कैसे करें जाप?

    आप चाहें तो ऊंगली पर गिनकर मन में मंत्रों का जाप कर सकती हैं लेकिन जापमाला को न छूएं.

India Daily
More Stories