menu-icon
India Daily

King Release Date: 2027 से पहले क्यों रिलीज नहीं होगी शाहरुख खान और सुहाना खान की 'किंग'? वजह जान फैंस हैरान!

King Release Date: शाहरुख खान 'किंग' के साथ अपनी धमाकेदार वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस आगामी फिल्म में सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन भी हैं. यह फिल्म पहले 2026 में रिलीज होने वाली थी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
King Release Date
Courtesy: Social Media

King Release Date: शाहरुख खान, जिन्हें आखिरी बार राजकुमार हिरानी की 2023 में रिलीज होने वाली फिल्म 'डंकी' में देखा गया था, 'किंग' के साथ अपनी धमाकेदार वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस आगामी फिल्म में सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन भी हैं. यह फिल्म पहले 2026 में रिलीज होने वाली थी. हालांकि, ऐसा लग रहा है कि शाहरुख के फैंस को सिनेमाघरों में उनकी धमाकेदार वापसी के लिए और इंतजार करना होगा.

खबरों के मुताबिक शाहरुख खान के कंधे में लगी चोट की वजह से फिल्म मेकर ने 'किंग' की शूटिंग में देरी की है. यह चोट उन्हें इस एक्शन थ्रिलर के एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान लगी थी. एक सूत्र के हवाले से, रिपोर्ट में कहा गया है कि 'किंग' की टीम ने शूटिंग रोक दी है क्योंकि 59 साल के सुपरस्टार को फिर से कैमरे का सामना करने से पहले कुछ हफ्तों के आराम की जरूरत है.

2027 की शुरुआत में रिलीज होगी किंग?

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि किंग की शूटिंग मुंबई में एक लंबे शेड्यूल में हो रही थी. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के निर्माता तब इसके अगले शेड्यूल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योजना बना रहे थे. ताजा जानकारी के साथ, किंग की टीम अब आगामी शेड्यूल तय करने की प्रक्रिया में है.

किंग की रिलीज की तारीख के बारे में बात करते हुए, अंदरूनी सूत्र ने आगे बताया कि सुहाना खान की यह एक्शन थ्रिलर पहले 2026 में गांधी जयंती पर रिलीज होने वाली थी. हालांकि, शाहरुख की चोट को देखते हुए, रिलीज की तारीख कुछ महीनों के लिए आगे बढ़ सकती है और इसे 2027 में जल्दी रिलीज करने की योजना है.

'सबसे धमाकेदार एक्शन फिल्म' होगी किंग

यशराज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित, किंग में भारतीय सिनेमा के कुछ सबसे बड़े एक्शन सीक्वेंस होंगे. पिछले साल एक सूत्र ने बताया था, 'यह किसी भी हिंदी फिल्म के लिए लिखी गई सबसे धमाकेदार एक्शन फिल्म है.' 'शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद 'किंग' की स्क्रिप्ट से बेहद खुश हैं और अब मार्च 2025 तक इसे शुरू करने के लिए तैयार हैं. यह 6 से 7 महीने का शेड्यूल है, जिसकी योजना दुनिया भर में बनाई गई है और निर्माता 2026 में फिल्म को बड़े पर्दे पर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 'किंग' का पैमाना 'पठान' के बराबर होगा और सिनेमा देखने वालों के लिए एक ट्रीट होगा,' सूत्र ने उस समय आगे बताया था.