Salman Khan Viral Video: बॉलीवुड के 'भाईजान' यानी सलमान खान जब भी लोगों के बीच जाते हैं तो काफी एनर्जी में नजर आते हैं. 90 के दशक से आजतक, लोगों के बीच एक्टर का क्रेज बरकरार है. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग दीवानों की तरह कई दिनों तक उनके घर के बाहर इंतजार करते हैं. वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक्टर का एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसने फैंस की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, वीडियो में सलमान काफी बीमार नजर आ रहे हैं. सलमान खान का ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है.
यह भी पढ़ें- क्या है क्रैश डाइट, जिसकी वजह से गई थी श्रीदेवी की जान!
ट्विटर पर अपलोड किए गए इस वीडियो में 57 साल के सलमान खान एक फेमस बिजनेसमैन के पोते की बर्थडे पार्टी में डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आते ही लोगों की निगाहें ठिठक-सी गई हैं. दरअसल, वीडियो में सलमान का चेहरा जरा बदला-बदला सा नजर आ रहा है. वहीं, डांस करते हुए भी वो काफी बीमार और थके हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, एक्टर की एनर्जी भी डाउन लग रही है.
Lastest video of Salman khan dancing in a wedding function in New Delhi last night.
— Syed Irfan Ahmad (@Iam_SyedIrfan) October 1, 2023
He looks so tired and unhealthy. He should take care of his health. pic.twitter.com/Tf2HycDweQ
यह भी पढ़ें- ड्राई फ्रूट खाने के हैं शौकीन? कहीं ये एक गलती पड़ न जाए भारी
I’m sorry guys Salman bhai was not dancing in a wedding ceremony, but at the birthday party of the grandchild of a famous industrialist.pic.twitter.com/2DhEaInZSN https://t.co/KHZAsnWvee
— Syed Irfan Ahmad (@Iam_SyedIrfan) October 1, 2023
सलमान खान के फैंस इस वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की चिंता काफी बढ़ गई है. एक यूजर ने इस वीडियो के कॉमेंट सेक्शन में यह दावा किया कि सलमान ने कुछ महीनों से जिम जाना बंद कर दिया है और उन्हें कुछ हेल्थ इशूज भी हैं. एक दूसरे यूजर ने इस वीडियो पर सलमान के हेल्थ की चिंता करते हुए लिखा, 'भाई, अपनी हेल्थ का ध्यान रखो.'
यह भी पढ़ें- नवरात्रि के दौरान आ जाए पीरियड तो घबराएं नहीं, इस विधि से करें पूजा