Kesari 2: बॉलीवुड एक्ट्रे कैटरीना कैफ आज सोशल मीडिया पर उस समय ट्रोल हो गई, जब उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की 'केसरी 2' की तारीफ की. सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए कैटरीना ने फिल्म और अक्षय कुमार और आर माधवन की तारीफ की, हालांकि उन्होंने अनन्या पांडे का कहीं भी नाम नहीं लिखा. इसके बाद रेडिट यूजर्स ने कैटरीना की इंस्टाग्राम स्टोरी के स्क्रीनशॉट शेयर करने में देर नहीं लगाई. यूजर्स के अनन्या को टैग न करने के लिए उन्हें ट्रोल भी किया और कहा कि उन्होंने 'केसरी 2' में अच्छा परफॉर्म किया है.
'केसरी 2' की तारीफ करते हुए अनन्या पांडे को भूलीं कटरीना कैफ?
कैटरीना ने ट्रोल होने के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी हटा दी और एक नई स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने अनन्या को टैग किया. कैटरीना के पहले के पोस्ट पर रिएक्टर करते हुए रेडिट पर एक यूजर ने लिखा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने कैसा परफॉर्म किया है...उन्हें टैग करना चाहिए था, क्योंकि कैटरीना ने हर फिल्म में एक ही तरह का परफॉर्म किया हैं, अगर उन्हें बदल दिया जाता तो इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता.'
ट्रोल हुई तो एक्ट्रेस ने तुरंत कर दिया ये काम
वहीं दूसरे यूजर ने पोस्ट पर लिखा था, 'एक अभिनेता जो अच्छा अभिनय नहीं कर सकता, वह दूसरे अभिनेता को मात देने की कोशिश करता है, यह मेरे लिए बहुत मजेदार है. उसने अतीत में जिस तरह की भूमिकाएं निभाई हैं, उन्हें देखते हुए वह इतनी बुरी नहीं थी. मुझे लगता है कि उसने अपना किरदार अच्छे से निभाया है.'
यूजर्स ने किया ऐसे रिएक्ट
कैटरीना को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'हंसने वाली बात तो यह है कि यह कैटरीना से आ रहा है, जिसने खुद किसी भी फिल्म में एक भी अच्छा परफॉर्म नहीं किया है.' इस बीच फिल्म की बात करें तो 'केसरी 2' को दर्शकों से शानदार रिव्यू मिल रहा है. 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद जो कुछ हुआ, उसकी कम चर्चित कहानी दिखाने वाली यह फिल्म 18 अप्रैल को बड़े पर्दे पर आई और पहले दिन इसने 7.5 करोड़ रुपये कमाए.
'केसरी चैप्टर 2' दर्शकों को आई पसंद
'गुड फ्राइडे' की छुट्टी को देखते हुए शुक्रवार सुबह से ही सिनेमाघरों में फिल्म को अच्छी खासी भीड़ मिली और दर्शकों ने अब इस फिल्म को मस्ट वॉच फिल्म करार दिया है. 'केसरी चैप्टर 2' में अक्षय कुमार वकील सी शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश सरकार पर मुकदमा दायर किया था और क्राउन पर 'नरसंहार' का आरोप लगाया था.