menu-icon
India Daily

Jaat Row: सनी देओल की फिल्म 'जाट' से हटाया गया चर्च वाला सीन, निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने जानें क्या कहा?

सनी देओल अभिनीत 'जाट' को उस समय आलोचनाओं का सामना करना पड़ा जब रणदीप हुड्डा द्वारा यीशु के क्रूस पर चढ़ने जैसा दृश्य दिखाए जाने के बाद ईसाई समुदाय नाराज हो गया. निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने कहा कि कोई भी फिल्म निर्माता भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं रखता है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Jaat Row:
Courtesy: social media

Jaat Row: सनी देओल अभिनीत जाट 10 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी, हालांकि ईसाई समुदाय के सदस्यों द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप के बाद फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ा. यह गुस्सा रणदीप हुड्डा के एक विवादास्पद सीन से भड़का, जिसमें वे एक चर्च के सामने, एक क्रूस के ठीक नीचे, अपनी बांहें फैलाए हुए एक मुद्रा में खड़े दिखाई देते हैं, जो ईसा मसीह के क्रूस पर चढ़ने से काफी मिलती-जुलती है.

सनी देओल की फिल्म 'जाट' से हटाया गया चर्च वाला सीन

अब 'जाट' के निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने इस विरोध पर बात करते हुए कहा है कि कोई भी फिल्म निर्माता कभी भी लोगों को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं रखता है. मिड-डे के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड ने शुरू में ट्रेलर कट के लिए विवादास्पद दृश्य के बारे में कोई चिंता नहीं जताई थी. हालांकि बाद में उन्होंने निर्माताओं से फिल्म प्रिंट को धुंधला करने के लिए कहा, एक ऐसा बदलाव जिसे किसी भी सार्वजनिक आपत्ति के उठाए जाने से पहले ही लागू कर दिया गया था.

निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने जानें क्या कहा?

निर्देशक ने कहा, 'अगर किसी फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनना है, तो उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जाना चाहिए. कोई भी फिल्म निर्माता किसी भी व्यक्ति या समुदाय को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता है. हम उनका मनोरंजन करना चाहते हैं.' शुक्रवार को जालंधर पुलिस में अभिनेता गोपीचंद और फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद निर्माताओं ने ईसाई समुदाय से आलोचना का सामना करने के बाद माफी मांगी और फिल्म से विवादास्पद दृश्य हटाने की घोषणा की. 'जाट' में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, आयशा खान, उर्वशी रौतेला भी नजर आए हैं. 

सम्बंधित खबर