menu-icon
India Daily

Karate Kid Legends: 14 की उम्र में अजय देवगन के बेटे युग की सिनेमा में एंट्री, पिता संग इस फिल्म में आएंगे नजर

अजय देवगन जहां जैकी चैन द्वारा निभाए गए मिस्टर हान के किरदार को अपनी आवाज देंगे, वहीं युग बेन वांग द्वारा अभिनीत मुख्य किरदार ली फॉन्ग को आवाज देकर डेब्यू करेंगे. यह पहली बार है जब पिता-पुत्र की यह जोड़ी किसी अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में एक साथ काम कर रही है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Karate Kid Legends
Courtesy: social media

Karate Kid Legends: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन और उनके 14 वर्षीय बेटे युग देवगन एक साथ सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं. दोनों हॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म 'कराटे किड: लीजेंड्स के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज देंगे. यह फिल्म 'कराटे किड फ्रैंचाइजी' है, जो 30 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

14 की उम्र में अजय देवगन के बेटे युग की सिनेमा में एंट्री

अजय देवगन जहां जैकी चैन द्वारा निभाए गए मिस्टर हान के किरदार को अपनी आवाज देंगे, वहीं युग बेन वांग द्वारा अभिनीत मुख्य किरदार ली फॉन्ग को आवाज देकर डेब्यू करेंगे. यह पहली बार है जब पिता-पुत्र की यह जोड़ी किसी अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में एक साथ काम कर रही है.

पिता संग इस फिल्म में आएंगे नजर

'कराटे किड: लीजेंड्स' एक मार्शल आर्ट्स ड्रामा है, जिसकी कहानी न्यूयॉर्क शहर में सेट है. फिल्म में ली फॉन्ग, एक कुंग फू प्रतिभाशाली छात्र, नई स्कूल में अपनी जगह बनाने और स्थानीय कराटे चैंपियन से मुकाबला करने की यात्रा को दर्शाया गया है. मिस्टर हान और डैनियल लारूसो के मार्गदर्शन में ली फॉन्ग एक बड़े कराटे टूर्नामेंट की तैयारी करता है.

जोनाथन एंटविस्टल द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक्शन, ड्रामा और मेंटर-प्रोटेगे के रिश्ते को खूबसूरती से पेश करती है. अजय और युग की वास्तविक पिता-पुत्र की केमिस्ट्री इस रिश्ते को और गहराई देगी. युग का यह डेब्यू मलयालम सिनेमा के लिए खास है, क्योंकि वह इतनी कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए कहा कि युग की आवाज नई पीढ़ी के दर्शकों को कराटे किड की विरासत से जोड़ेगी. अजय के लिए भी यह पहला मौका है जब वह किसी हॉलीवुड फिल्म के लिए डबिंग कर रहे हैं.

अजय-काजोल का बेटा सिनेमा में छाप छोड़ने को तैयार

फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी में रिलीज़ होगी और इसका ट्रेलर जल्द ही लॉन्च होने वाला है. प्रशंसक इस पिता-पुत्र की जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित हैं. युग की इस शुरुआत ने साबित कर दिया है कि वह अपने माता-पिता, अजय और काजोल की तरह मनोरंजन जगत में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं.