मोहनलाल की 'थुडारम' ने रचा इतिहास, 18 दिन की कमाई देख खुली रह जाएंगी आंखें


Antima Pal
2025/05/13 15:33:31 IST

100 करोड़ से ज्यादा की कमाई

    यह फिल्म 18 दिनों में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है.

Credit: social media

फिल्म ने रचा इतिहास

    जिसके साथ यह मलयालम सिनेमा की तीसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने यह शानदार मुकाम हासिल किया.

Credit: social media

एल2: एम्पुरान से जलवा दिखा चुके मोहनलाल

    इससे पहले एल2: एम्पुरान और मंजुम्मेल बॉयज इस उपलब्धि को छू चुके हैं.

Credit: social media

टैक्सी ड्राइवर के रोल में दिखे एक्टर

    थुडारम एक रिवेंज ड्रामा है, जिसमें मोहनलाल ने एक साधारण टैक्सी ड्राइवर शणमुघम की भूमिका निभाई है.

Credit: social media

विदेशी बाजारों में भी फिल्म ने किया शानदार परफॉर्म

    फिल्म ने न केवल भारत में, बल्कि विदेशी बाजारों में भी शानदार परफॉर्म किया है.

Credit: social media

200 करोड़ रुपये से अधिक की वैश्विक कमाई

    इसने 200 करोड़ रुपये से अधिक की वैश्विक कमाई की है.

Credit: social media

केरल में थुडारम ने रचा इतिहास

    खासकर केरल में थुडारम ने इतिहास रच दिया है.

Credit: social media

100 करोड़ क्लब में बनाई जगह

    मोहनलाल की यह दूसरी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ क्लब में जगह बनाई है.

Credit: social media
More Stories