menu-icon
India Daily

IPL 2025 में डेवाल्ड ब्रेविस को मिला अंडर टेबल पैसा, आर अश्विन ने CSK को किया बेनकाब

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया कि बहुत सारी फ्रेंचाइजी ब्रेविस को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन करना चाहती थीं, लेकिन सीएसके ने उनके एजेंटों के साथ गहन बातचीत के बाद खिलाड़ी को अधिक पैसे देकर यह काम पूरा कर लिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Dewald Brevis
Courtesy: Social Media

Dewald Brevis: आईपीएल 2025 में डेवाल्ड ब्रेविस को चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने का मौका मिला था. उन्हें रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर टीम में शामिल किया गया था. रविचंद्रन अश्विन ने अपने नए यूट्यूब वीडियो में दावा किया है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर डेवाल्ड ब्रेविस को साइन करने के लिए उन्हें अंडर टेबल भुगतान किया है. चोटिल तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह की जगह साइन किए गए इस युवा दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर के बारे में बात करते हुए, उन्होंने बताया कि वह सीएसके में 2.2 करोड़ रुपये में आए थे.

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया कि बहुत सारी फ्रेंचाइजी ब्रेविस को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन करना चाहती थीं, लेकिन सीएसके ने उनके एजेंटों के साथ गहन बातचीत के बाद खिलाड़ी को अधिक पैसे देकर यह काम पूरा कर लिया. अश्विन ने तर्क दिया कि ब्रेविस जैसे खिलाड़ी समझते हैं कि उन्हें नीलामी में उनके आधार मूल्य से अधिक मिलेगा और उनके पास मोलभाव करने की शक्ति होगी.

आर अश्विन ने किया बड़ा खुलासा

आर अश्विन ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा, मैं आपको कुछ बताऊंगा. ब्रेविस के बारे में. पिछले आईपीएल में सीएसके के साथ उनका समय बहुत अच्छा बीता था. वास्तव में कुछ टीमें उनसे बात कर रही थीं. कुछ टीमों ने उन्हें कीमत के कारण छोड़ दिया. जब उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया जाना था तो उन्हें बेस प्राइस पर साइन किया जाना था. लेकिन होता यह है कि आप एजेंट से बात करते हैं और खिलाड़ी कहता है, अगर आप मुझे एक्स राशि अतिरिक्त देंगे, तो मैं आऊंगा. 

उन्होंने आगे कहा, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि खिलाड़ी जानता है कि अगर उसे अगले सीज़न में रिलीज़ किया गया, तो उसे अच्छी रकम मिलेगी. इसलिए उनकी अवधारणा यह थी कि, आप मुझे अभी अच्छी रकम दो नहीं तो मैं अगले साल ज़्यादा पैसे लूंगा. और सीएसके उसे भुगतान करने के लिए तैयार था इसलिए वह आया. 

सीएसके ने बीच टूर्नामेंट किया था साइन

ब्रेविस को सीएसके ने 18 अप्रैल को  आईपीएल 2025 सीजन के बीच में साइन किया था. चेन्नई टूर्नामेंट में अपने बल्लेबाजी क्रम के साथ संघर्ष कर रही थी और उसे नए खिलाड़ियों की सख्त ज़रूरत थी. टीम ने आयुष म्हात्रे और ब्रेविस को रिप्लेसमेंट के रूप में अनुबंधित किया और सीज़न के अंतिम कुछ मैचों में इसका भरपूर लाभ उठाया.

डेवाल्ड ब्रेविस इससे पहले मुंबई इंडियंस (एमआई) का हिस्सा थे, जहां उन्होंने 10 मैच खेले थे. ब्रेविस ने आईपीएल 2025 में 6 मैचों में 225 रन बनाकर धमाल मचाया. उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए और 180 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.