menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19: फैंस तय करेंगे बिग बॉस का अगला कंटेस्टेंट! सलमान खान ने लॉन्च की ‘घरवालों की सरकार’ थीम

Bigg Boss 19: सलमान खान ने इस शो की नई थीम और फॉर्मेट का खुलासा कर उत्साह को दोगुना कर दिया है. इस बार शो की थीम ‘घरवालों की सरकार’ और ‘लोकतंत्र’ पर आधारित है, जो दर्शकों का उत्साह बढ़ा रहा है. यह अनूठा फॉर्मेट शो को और भी रोमांचक बनाने का वादा करता है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bigg Boss 19
Courtesy: Social Media

Bigg Boss 19: बिग बॉस के फैंस 19वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और अब सलमान खान ने इस शो की नई थीम और फॉर्मेट का खुलासा कर उत्साह को दोगुना कर दिया है. इस बार शो की थीम ‘घरवालों की सरकार’ और ‘लोकतंत्र’ पर आधारित है, जो दर्शकों का उत्साह बढ़ा रहा है. फैन्स को मौका मिलेगा कि वे शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी में से किसी एक को बिग बॉस के घर में प्रवेश के लिए चुनें. यह अनूठा फॉर्मेट शो को और भी रोमांचक बनाने का वादा करता है.

JioHotstar ने ‘फैंस का फैसला’ नाम का एक खास पहल शुरू की है, जिसके तहत दर्शक यह तय करेंगे कि बिग बॉस 19 के घर में कौन सा कंटेस्टेंट कदम रखेगा. दो दावेदार इस रेस में हैं. शहबाज बदेशा, जो मशहूर एक्ट्रेस शहनाज़ गिल के भाई हैं, और मृदुल तिवारी, जिनके सोशल मीडिया पर 18 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.

फैन्स को मिली वोटिंग की ताकत

वोटिंग प्रोसेस JioHotstar ऐप पर शुरू हो चुकी है और 21 अगस्त 2025 को रात 11:59 बजे तक चलेगी. सबसे ज्यादा वोट पाने वाले कंटेस्टेंट का नाम ग्रैंड प्रीमियर के दौरान सलमान खान द्वारा घोषित किया जाएगा. यह पहली बार है जब दर्शकों को इतनी बड़ी भूमिका दी गई है, जो शो के लोकतांत्रिक नजरिए को रेखांकित करता है.

शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी की अपील

शहबाज बदेशा ने आत्मविश्वास के साथ कहा, 'मैंने पहले बिग बॉस में छोटी-मोटी झलक दिखाई थी, लेकिन इस बार मैं पूरे सीजन में धमाल मचाने को तैयार हूं. मैं सिर्फ शहनाज का भाई नहीं, बल्कि एक बिंदास और बेबाक शख्सियत हूं. मैं सुरक्षित खेलने नहीं, बल्कि खेल को बदलने आया हूं. अगर आप चाहते हैं कि शो में तड़का लगे, तो मुझे वोट दें.'

मृदुल तिवारी ने उत्साह जताते हुए कहा, 'बिग बॉस मेरे लिए एक चुनौती है, और मैं इसे जीतने के लिए तैयार हूं. मैं अपनी बुद्धिमत्ता, रणनीति और असली व्यक्तित्व लाऊंगा. कोई बनावटीपन नहीं, सिर्फ सच्ची प्रतिस्पर्धा. दर्शक मेरी प्रामाणिकता को समझेंगे और मुझे मौका देंगे.'

बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को JioHotstar पर रात 9 बजे और Colors पर रात 10:30 बजे प्रसारित होगा. यह सीजन दर्शकों की भागीदारी और नई थीम के साथ अब तक का सबसे रोमांचक अनुभव देने का वादा करता है.