menu-icon
India Daily

Coolie Online Leak: रजनीकांत की 'कुली' हो गई ऑनलाइन लीक, लेकिन फिर भी थलाइवा को क्यों नहीं होगा नुकसान?

Coolie Online Leak: आज 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रजनीकांत की कुली लीक हो गई है. 14 अगस्त की दोपहर तक, फिल्म को हाई क्वालिटी और कम-रिजॉल्यूशन में इल्लीगल साइटों और टेलीग्राम ग्रुपो पर शेयर की गई थीं, जिससे इसके बड़े पर्दे पर रिलीज होने का खतरा मंडरा रहा था.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Coolie Online Leak
Courtesy: Social Media

Coolie Online Leak: रजनीकांत की नई एक्शन ड्रामा कुली आज 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. जैसे ही फिल्म रिलीज हुई ऑनलाइन पायरेट्स ने अपना काम शुरू कर दिया. 14 अगस्त की दोपहर तक, फिल्म को हाई क्वालिटी और कम-रिजॉल्यूशन में इल्लीगल साइटों और टेलीग्राम ग्रुपो पर शेयर की गई थीं, जिससे इसके बड़े पर्दे पर रिलीज होने का खतरा मंडरा रहा था.

पूरी फिल्म के लिंक तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, मूवीरूलेज जैसी कई पायरेसी साइट पर तुरंत दिखाई देने लगे. 1080p HD से लेकर 240p के धुंधले रिप्स तक, हर वर्जन कुछ ही घंटों में शेयर किया जाने लगा. टेलीग्राम चैनल भी लीक की होड़ में शामिल हो गए, जिससे फिल्म मुफ्त में उपलब्ध हो गई.

रिलीज के दिन ही लीक हुई फिल्म

लोकेश कनगराज की, कुली में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, आमिर खान और श्रुति हासन भी हैं. कहानी देवा नाम के एक पूर्व सोने के तस्कर की है, जो पुरानी सोने की घड़ियों में छिपी चोरी की तकनीक के जरिए अपनी खोई हुई ताकत वापस पाने की कोशिश करता है. एक ऐसा मिशन जो जल्द ही खतरनाक नतीजों की ओर ले जाता है.

अवैध तरीकों से कुली देखना न सिर्फ फिल्म मेकर के साथ अन्याय है - बल्कि भारत में यह एक दंडनीय अपराध है. कॉपीराइट कानून के तहत, पायरेसी के लिए ₹2 लाख तक का जुर्माना और यहाँ तक कि जेल भी हो सकती है.

कितना नुकसान झेलेंगें रजनीकांत

ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्टर की फिल्म ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हुई हो. इससे पहले भी काफी बार ऐसा हुआ है कि फिल्म के लीक होने की वजह से कमाई पर असर हुआ है. रजनीकांत का फैन-बेस और दर्शकों के दिल में रजनीकांत के लिए प्यार देखकर ये कयास लगाना मुश्किल है कि फिल्म को लीक होने की वजह से किसी तरह का कोई नुक्सान होगा. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही वीडियो में साफ-तौर से देखा जा सकता है कि कैसे फैंस एक्टर के पोस्टर पर दुध उड़ेल रहे हैं.