Independence Day 2025: 15 अगस्त 2025 को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और इस खास मौके पर जियो हॉटस्टार अपने यूजर्स के लिए लाया है शानदार तोहफा! इस बार आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के पूरे दिन जियो हॉटस्टार पर अपनी पसंदीदा फिल्में और वेब सीरीज फ्री में देख सकते हैं. यह ऑफर सभी यूजर्स के लिए है, चाहे आप जियो, एयरटेल, या Vi के ग्राहक हों. बस लॉग इन करें और मनोरंजन की दुनिया में गोता लगाएं.
क्या-क्या देख सकते हैं?
जियो हॉटस्टार ने इस स्वतंत्रता दिवस पर अपनी कंटेंट लाइब्रेरी को तिरंगे के रंगों से सजाया है. इसमें शामिल हैं केसरिया रंग- देशभक्ति और साहस की कहानियां जैसे टेक ऑफ, मद्रास कैफे और IB71, ये फिल्में जासूसी और नायकों की वीरता को दर्शाती हैं.
सफेद रंग- बलिदान और भावनात्मक कहानियों से भरी फिल्में और सीरीज जैसे सालाकार, नीरजा, मंगल पांडे और चंद्रशेखर... ये कहानियां दिल को छू जाएंगी.
हरा रंग- सांस्कृतिक गौरव और विरासत को दर्शाने वाली कहानियां जैसे सरजमीन, केसरी 2 और एयरलिफ्ट... ये फिल्में देश के गौरव को बयां करती हैं. इनके अलावा 15 अगस्त को जियो हॉटस्टार पर नई वेब सीरीज सालाकार रिलीज हो रही है, जो एक जासूस की रोमांचक कहानी है. यह सीरीज साहस, रहस्य और देशभक्ति से भरपूर है.
कैसे उठाएं ऑफर का फायदा?
इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको सिर्फ जियो हॉटस्टार ऐप या वेबसाइट पर लॉग इन करना है. कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं, कोई सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं! यह ऑफर 24 घंटे के लिए है, जिसमें आप मोबाइल, स्मार्ट टीवी या लैपटॉप पर कंटेंट का मजा ले सकते हैं. कुछ चुनिंदा कंटेंट बिना लॉग इन के भी उपलब्ध होंगे.
सिर्फ जियो हॉटस्टार का यह “Proud Indian, Proudly Free” कैंपेन स्वतंत्रता दिवस को और खास बनाता है. यह पहली बार है जब सिर्फ जियो हॉटस्टार ने अपने पूरे कंटेंट को एक दिन के लिए फ्री कर दिया है. तो इस लंबे वीकेंड पर परिवार और दोस्तों के साथ देशभक्ति से भरी कहानियों का आनंद लें.