Son Of Sardaar 2 Song: अजय देवगन की आगामी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का गाना 'पहला तू दूजा तू' इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस गाने की अनोखी कोरियोग्राफी और अजय देवगन का 'फिंगर डांस' स्टेप नेटिजन्स के बीच मीम्स का तूफान ला चुका है. इस मजेदार डांस मूव पर अब अजय की पत्नी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल ने भी चटखारे लेते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में अजय को 'बॉलीवुड का सबसे स्मार्ट डांसर' बता दिया है.
काजोल की मजेदार टिप्पणी
मिस मालिनी के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में काजोल, अजय के इस वायरल 'फिंगर डांस' को देखकर हंसते हुए नजर आईं. उन्होंने ठहाके लगाते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि अजय देवगन इंडस्ट्री के सबसे शानदार डांसर्स में से एक हैं, क्योंकि अब वह इकलौते ऐसे अभिनेता हैं, जो सिर्फ उंगलियों से डांस कर सकते हैं!' काजोल ने पुराने जमाने की तुलना करते हुए मजाक में कहा, 'पहले एक्टर्स चलकर और ताल में डांस करते थे, तब म्यूजिक उनके स्टेप्स के हिसाब से बनता था. अब अजय सिर्फ उंगलियों से एक, दो, तीन, चार गिनते हैं.' उनकी इस मजेदार टिप्पणी ने सभी को हंसा दिया.
गाने का अनोखा अंदाज
'पहला तू दूजा तू' गाना जिसे विशाल मिश्रा ने गाया और जानी ने लिखा व कंपोज किया, स्कॉटलैंड की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है. इसमें अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है. गाने का हुक स्टेप, जिसमें दोनों हाथ जोड़कर उंगलियों से इशारा करते हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. नेटिजन्स ने इसे 'डांस की लिमिट क्रॉस' और 'उंगलियों का जादू' जैसे मजेदार कमेंट्स के साथ ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, 'अजय देवगन को डांस नहीं करना, फिर भी वायरल हो जाते हैं!'
अजय का जवाब
'सन ऑफ सरदार 2' के ट्रेलर लॉन्च पर अजय ने इन मीम्स पर रिएक्ट करते हुए कहा, 'आप लोग मेरा मजाक उड़ा रहे हैं, लेकिन मेरे लिए यह स्टेप करना भी बहुत मुश्किल था. मैंने किया, इसके लिए शुक्रिया मानिए!' विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी 'सन ऑफ सरदार 2' में अजय के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा और अन्य सितारे हैं. यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी. गाना और अजय का डांस पहले ही सुर्खियां बटोर रहा है.