menu-icon
India Daily

Rangeen Review: विनीत कुमार सिंह की वेब सीरीज में बोल्ड कहानी, लेकिन अंत में उलझन

प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज 'रंगीन' 25 जुलाई, 2025 को रिलीज हो चुकी है और यह अपने अनोखे कॉन्सेप्ट के कारण चर्चा में है. विनीत कुमार सिंह, राजश्री देशपांडे, तारक रैना और शीबा चड्ढा जैसे शानदार कलाकारों से सजी यह सीरीज एक बोल्ड और संवेदनशील कहानी पेश करती है. लेकिन क्या यह अपने वादे को पूरा करती है? आइए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Rangeen Review
Courtesy: social media

Rangeen Review: प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज 'रंगीन' 25 जुलाई, 2025 को रिलीज हो चुकी है और यह अपने अनोखे कॉन्सेप्ट के कारण चर्चा में है. विनीत कुमार सिंह, राजश्री देशपांडे, तारक रैना और शीबा चड्ढा जैसे शानदार कलाकारों से सजी यह सीरीज एक बोल्ड और संवेदनशील कहानी पेश करती है. लेकिन क्या यह अपने वादे को पूरा करती है? आइए जानते हैं.

विनीत कुमार सिंह की वेब सीरीज में बोल्ड कहानी

'रंगीन' की कहानी आदर्श जौहरी (विनीत कुमार सिंह) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक छोटे शहर का पत्रकार है. उसकी जिंदगी तब उथल-पुथल मच जाती है, जब उसे अपनी पत्नी नायना (राजश्री देशपांडे) के गिगोलो सनी (तारक रैना) के साथ अफेयर का पता चलता है. गुस्से और बदले की भावना में आदर्श खुद गिगोलो बनने का फैसला करता है. यह कहानी शुरू में हंसी, ड्रामा और भावनाओं का मिश्रण पेश करती है, जो दर्शकों को बांधे रखती है.

विनीत कुमार सिंह ने आदर्श के किरदार में जान डाल दी है. उनका अभिनय गहराई और संयम के साथ दर्शकों को इंप्रेस करता है. तारक रैना ने सनी के किरदार में जान लाई है, जबकि शीबा चड्ढा ने सितारा के रूप में अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज की है. राजश्री देशपांडे का किरदार हालांकि मजबूत है, लेकिन उसे कहानी में उतनी गहराई नहीं मिली. मेघना मलिक और स्मिता बंसल जैसे सहायक कलाकार भी असर छोड़ते हैं.

अपने रास्ते से भटकती नजर आती है कहानी

सीरीज की शुरुआत एक अनोखे कॉन्सेप्ट के साथ दमदार है, जो पुरुषत्व, रिश्तों और छोटे शहरों की मानसिकता जैसे विषयों को छूती है. लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, यह अपने रास्ते से भटकती नजर आती है. नौ एपिसोड की यह सीरीज कई बार धीमी और दोहराव वाली लगती है. कॉमेडी और ड्रामा का मिश्रण शुरू में आकर्षक है, लेकिन अंत तक यह उलझन में बदल जाता है. कहानी कई गंभीर सवाल उठाती है, लेकिन उनका जवाब अधूरा रहता है.

बोल्ड कॉन्सेप्ट और शानदार अभिनय

निर्देशक कोपल नैथानी और प्रांजल दुआ ने छोटे शहर की पृष्ठभूमि को अच्छे से उभारा है, लेकिन टोन और कहानी की एकरूपता में कमी खलती है. कुल मिलाकर 'रंगीन' एक साहसी प्रयास है, जो अपने बोल्ड कॉन्सेप्ट और शानदार अभिनय के लिए देखी जा सकती है, लेकिन इसकी उलझी हुई कहानी इसे पूरे तरीके से असरदार नहीं बनने देती.