menu-icon
India Daily

Border 2: सनी देओल ने पूरी की 'बॉर्डर 2' शूटिंग, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की फिल्म का पहला लुक आया सामने

1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल 'बॉर्डर 2' दर्शकों के बीच उत्साह का केंद्र बना हुआ है. सनी देओल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि उन्होंने इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं. सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना पहला लुक भी शेयर किया, जिसने फैंस को और एक्साइटेड कर दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Border 2
Courtesy: social media

Border 2: 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल 'बॉर्डर 2' दर्शकों के बीच उत्साह का केंद्र बना हुआ है. सनी देओल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि उन्होंने इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं. सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना पहला लुक भी शेयर किया, जिसने फैंस को और एक्साइटेड कर दिया है.

सनी देओल का दमदार लुक

सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मिशन पूरा हुआ! फौजी, साइनिंग ऑफ! #बॉर्डर2 की शूटिंग पूरी, जय हिंद.' उनके पहले लुक में सनी एक सैनिक के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, जो देशभक्ति और जोश से भरा हुआ है. यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है और सनी का किरदार एक बार फिर दर्शकों को प्रेरित करने वाला है. फैंस ने कमेंट्स में उनके लुक की तारीफ की और इसे 'महाकाव्य' बताया.

वरुण, दिलजीत और अहान का योगदान

वरुण धवन ने भी पुणे के नेशनल डिफेंस एकेडमी में अपनी शूटिंग पूरी की और इंस्टाग्राम पर अहान शेट्टी के साथ चाय और बिस्किट का मजेदार वीडियो शेयर किया. वरुण ने कैप्शन में लिखा, '#बॉर्डर2 चाय और बिस्किट के साथ NDA में मेरा शेड्यूल पूरा हुआ.' दिलजीत दोसांझ ने भी सेट से बीटीएस वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी और मोना सिंह की केमिस्ट्री दिखी. अहान शेट्टी, जो सुनील शेट्टी के बेटे हैं, ने अपने सैनिक लुक से सभी को इंप्रेस किया.

फिल्म की खासियत

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी 'बॉर्डर 2' देशभक्ति, बलिदान और सैनिकों की वीरता की कहानी को दर्शाएगी. यह फिल्म जे.पी. दत्ता की 1997 की फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जो लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित थी. भूषण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता द्वारा निर्मित यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. अनु मलिक का संगीत और गणेश आचार्य का कोरियोग्राफी वाला एक कैडेट गाना भी फिल्म का हिस्सा है.

'बॉर्डर 2' में सनी देओल की वापसी, वरुण और दिलजीत की ताजगी और अहान का डेब्यू इसे खास बनाता है. सोनम बाजवा भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म सैनिकों की अनकही कहानियों को पर्दे पर लाएगी, जो दर्शकों को भावुक और प्रेरित करेगी.