menu-icon
India Daily

Ullu, ALTT जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगा बैन तो फूली नहीं समाई कंगना रनौत, कह दी ये बात

भारत सरकार ने डिजिटल मनोरंजन जगत में बड़ा कदम उठाते हुए 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया है. इनमें उल्लू, ऑल्ट बालाजी (ALTT), देसीफ्लिक्स, बिग शॉट्स जैसे चर्चित नाम शामिल हैं. यह फैसला 23 जुलाई, 2025 को सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा लिया गया, जिसमें इन प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील, आपत्तिजनक और पोर्नोग्राफिक कंटेंट दिखाने का आरोप लगाया गया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
OTT Platform Ban
Courtesy: social media

OTT Platform Ban: भारत सरकार ने डिजिटल मनोरंजन जगत में बड़ा कदम उठाते हुए 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया है. इनमें उल्लू, ऑल्ट बालाजी (ALTT), देसीफ्लिक्स, बिग शॉट्स जैसे चर्चित नाम शामिल हैं. यह फैसला 23 जुलाई, 2025 को सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा लिया गया, जिसमें इन प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील, आपत्तिजनक और पोर्नोग्राफिक कंटेंट दिखाने का आरोप लगाया गया. यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 और 67A, भारतीय दंड संहिता की धारा 292 और महिलाओं के अशोभनीय चित्रण निषेध अधिनियम के तहत की गई. 

Ullu, ALTT जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगा बैन तो फूली नहीं समाई कंगना रनौत

बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने इस फैसले की जमकर तारीफ की है. कंगना ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, 'यह बैन देश के युवाओं और समाज को अश्लीलता से बचाने के लिए जरूरी था. यह फैसला जनहित में लिया गया है और लंबे समय से इसकी जरूरत थी.' उन्होंने इसे देश की संस्कृति और नैतिकता की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया. कंगना की तरह, अभिनेता और सांसद रवि किशन ने भी इस कदम का स्वागत किया और कहा कि मनोरंजन की एक सीमा होनी चाहिए.

इन एप्स को किया गया बैन

बैन किए गए प्लेटफॉर्म्स में ऑल्ट बालाजी, उल्लू, देसीफ्लिक्स, बिग शॉट्स, बूमेक्स, नवरोसा लाइट, गुलाब ऐप, कंगन ऐप, हॉटएक्स वीआईपी, मूडएक्स, नियोनएक्स वीआईपी जैसे नाम शामिल हैं. सरकार का कहना है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर बिना कहानी या सामाजिक संदेश के अश्लील और नग्नता से भरे दृश्य दिखाए जा रहे थे, जो भारतीय कानूनों और सांस्कृतिक मूल्यों का उल्लंघन करते हैं. मंत्रालय ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को इन 26 वेबसाइट्स और 14 ऐप्स को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है.