Bigg Boss 19 First Look: भारतीय टेलीविजन के सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के फैंस के लिए खुशखबरी है. सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो अपनी 19वीं सीजन के साथ जल्द ही वापसी करने वाला है. हाल ही में जियोहॉटस्टार ने 'बिग बॉस 19' का पहला प्रोमो रिलीज किया, जिसमें नया लोगो सामने आया और शो के धमाकेदार रिटर्न का टीजर दिखाया गया. यह खबर फैंस में उत्साह भर रही है.
सामने आई 'बिग बॉस 19' की पहली झलक
'बिग बॉस 19' का प्रोमो 25 जुलाई, 2025 को जियोहॉटस्टार ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया. प्रोमो में शो का नया लोगो बेहद आकर्षक अंदाज में पेश किया गया है. इसमें सलमान खान की दमदार आवाज और उनकी मौजूदगी का हिंट दिया गया है, जो फैंस को और उत्साहित कर रहा है. इस सीजन का थीम 'रिवाइंड' बताया जा रहा है, जो पुराने बिग बॉस के जादू को वापस लाने की कोशिश करेगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बिग बॉस 19' 30 अगस्त, 2025 को जियोहॉटस्टार पर डिजिटल-फर्स्ट रिलीज के साथ शुरू होगा, जिसके बाद यह कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. यह सीजन पांच महीने तक चलेगा, जो इसे अब तक का सबसे लंबा सीजन बनाएगा. सलमान खान पहले तीन महीनों तक शो को होस्ट करेंगे, जबकि बाद में फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर जैसे सितारे होस्टिंग की कमान संभाल सकते हैं.
सेलिब्रिटी-ओनली फॉर्मेट पर फोकस करेगा इस बार का सीजन
इस बार शो में कई नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. खबरों के अनुसार यह सीजन सेलिब्रिटी-ओनली फॉर्मेट पर फोकस करेगा, जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की जगह टीवी और बॉलीवुड सितारे होंगे. साथ ही एक AI कंटेस्टेंट हबुबु डॉल की एंट्री की भी चर्चा है, जो शो को और रोमांचक बनाएगी.
देखने को मिलेगा ड्रामा, टास्क और ट्विस्ट का तड़का
प्रोमो में सलमान खान का स्टाइलिश अंदाज और शो का नया कॉन्सेप्ट फैंस को बांधे रखने के लिए काफी है. शो में कंटेस्टेंट्स के बीच ड्रामा, टास्क और ट्विस्ट का तड़का पहले की तरह देखने को मिलेगा. 'बिग बॉस 19' का यह नया सीजन दर्शकों के लिए मनोरंजन का डबल डोज लेकर आ रहा है. फैंस अब बेसब्री से प्रीमियर डेट और कंटेस्टेंट्स की लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं.