menu-icon
India Daily

बिल गेट्स के बाद अब पूरे भारत को स्पेशल चाय पिलाएंगे डॉली, की देशभर में फ्रेंचाइजी खोलने की घोषणा

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को चाय पिलाकर सुर्खियों में आए डॉली ने अब अपने बिजनेस को बढ़ाने का ऐलान किया है. उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए लोगों से आवेदन भी मांगे हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Dolly Chaiwala

नागपुर की सड़कों पर चाय बेचने से लेकर वायरल सनसनी बनने तक, सुनील पटेल उर्फ डॉली चायवाला अब अपनी लोकप्रियता को एक व्यावसायिक साम्राज्य में बदलने जा रहे हैं. अपने अनोखे चाय बनाने के अंदाज और रंगीन कॉस्ट्यूम्स के लिए इंटरनेट पर मशहूर हुए डॉली चायवाला ने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को चाय परोसने के बाद रातोंरात सुर्खियां बटोरीं. अब वे अपने अगले बड़े कदम की ओर बढ़ रहे हैं. हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने पूरे भारत में डॉली फ्रेंचाइजी चाय स्टोर और स्टॉल खोलने की योजना की घोषणा की.

अब पूरे देश को चाय पिलाएंगे डॉली

उनके इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, “यह भारत का पहला वायरल स्ट्रीट ब्रांड है, और अब यह एक व्यावसायिक अवसर है. ठेलों से लेकर फ्लैगशिप कैफे तक, हम पूरे देश में लॉन्च कर रहे हैं और इस सपने को आगे बढ़ाने के लिए सच्चे जुनून वाले लोगों की तलाश में हैं.” 

फ्रेंचाइजी के लिए आमंत्रण
संभावित फ्रेंचाइजी मालिकों को आमंत्रित करते हुए पोस्ट में आगे कहा गया, “अगर आपने कभी कुछ बड़ा, देसी और वास्तव में ऐतिहासिक बनाने का सपना देखा है, तो यह आपका मौका है. सीमित शहर, असीमित चाय. आवेदन अब खुले हैं.” डॉली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक गूगल आवेदन फॉर्म भी साझा किया.

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

पोस्ट के वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स ने डॉली की तारीफ की, तो कुछ को यह खबर पचाना मुश्किल लगा. एक यूजर ने लिखा, “अब हुई रियल सक्सेस के रास्ते पर चलने वाली चाल, मामा. बड़ा करो, नागपुर को गर्व कराओ!” एक अन्य ने कहा, “किस-किस को ये हजम नहीं हुआ!? बहरहाल, उन्हें बधाई.” तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, “बिल गेट्स की एक मुलाकात ने उनकी वायरल चाय स्टाइल को बिजनेस मॉडल बना दिया.” हालांकि, कुछ यूजर्स ने चेतावनी दी. एक ने लिखा, “हर चीज का ट्रेंड सीमित समय के लिए होता है. समय तेजी से बदलता है, लोग हर दिन कुछ नया चाहते हैं.” एक अन्य ने कहा, “जिस रफ्तार से वे बढ़ रहे हैं, वह टिकाऊ नहीं है. लोग लगातार गुणवत्ता चाहते हैं, न कि अलग अनुभव.”