menu-icon
India Daily

Gadar 2: एडवांस-बुकिंग के मामले में गदर 2 ने छोड़ा इन फिल्मों को पीछे, जानें कितनी बुक हुईं टिकट्स

Gadar 2: The Katha Continues : गदर 2 की अब तक 2.65 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी हैं, जो कि अपने आप में एक बड़ा आंकड़ा है.

auth-image
Edited By: Vaishnavi Dwivedi
Gadar 2: एडवांस-बुकिंग के मामले में गदर 2 ने छोड़ा इन फिल्मों को पीछे, जानें कितनी बुक हुईं टिकट्स

नई दिल्ली: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म 'गदर 2: द कथा कंटीन्यूज' (Gadar 2: The Katha Continues) आज रिलीज रिलीज होने वाली है, जिसकी खुशी सोशल पर साफ नजर आ रही है. फिल्म को लेकर लोगों के बीच कमाल का क्रेज देखने को मिल रहा है, जो एडवांस-बुकिंग से अंदाजा लगाया जा सकता है. 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गदर 2 की अब तक 2.65 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी हैं, जो कि अपने आप में एक बड़ा आंकड़ा है. अगर एडवांस बुकिंग को देखा जाए तो, इस हाई एड्रेनालाईन मूवी सीक्वल के लिए ओपनिंग डे पर कुल 30 करोड़ रुपये की कमाई तय है.

गदर 2 टिकट्स

आपको बता दें, गदर 2 ने पीवीआर में 1.13 लाख टिकट, आईनॉक्स में 97 हजार टिकट और सिनेपोलिस में 55 हजार टिकट बेचे हैं. ये आंकड़े इस तथ्य के बावजूद आए हैं कि ये एक और काफी बड़ी फिल्म ओएमजी 2 के साथ क्लैश कर रही है. 

जानकारी के लिए बता दें, 'पठान' और 'आदिपुरुष' के बाद किसी हिंदी फिल्म के लिए ये तीसरी सबसे अच्छी बुकिंग है. ऑर्गेनिक टिकट बिक्री के मामले में ये पठान के बाद दूसरे स्थान पर है.

[youtube-video]https://youtu.be/gq_8E9QVWCE[/youtube-video]

गदर 2 अपडेट

गदर 2 की बात करें तो, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान, तारा सिंह (सनी देयोल) अपने बेटे चरणजीत (उत्कर्ष शर्मा) को घर वापस लाने के लिए पाकिस्तान लौटता है. एक बार फिर अमीषा पटेल ने सकीना की भूमिका दोहराई है. ये फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है, जो 1947 के विभाजन पर आधारित है. 

यह भी पढ़ें :  Bigg Boss OTT 2: फिनाले के 4 दिन पहले सोशल मीडिया पर एल्विश यादव हुए ट्रेंड, फैंस ने राव साहब के लिए मांगा वोट