menu-icon
India Daily

Bigg Boss OTT 2: फिनाले के 4 दिन पहले सोशल मीडिया पर एल्विश यादव हुए ट्रेंड, फैंस ने राव साहब के लिए मांगा वोट

Bigg Boss OTT 2: शो के फिनाले में 4 दिन बचे हैं ऐसे में अब सोशल मीडिया पर एल्विश यादव ट्रेंड कर रहे हैं और लोग उन्हें शो जीताने की मांग कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Priya Singh
Bigg Boss OTT 2: फिनाले के 4 दिन पहले सोशल मीडिया पर एल्विश यादव हुए ट्रेंड, फैंस ने राव साहब के लिए मांगा वोट

नई दिल्ली:  बिग बॉस का ये हफ्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. शो में कुछ ही लड़ाइयों ने घर को सिर पर उठा लिया तो वहीं कुछ की दुश्मनी दोस्ती में बदली. कल की बात करें तो जिया शंकर शो से बाहर हो गई है और अब घर में 5 कंटेस्टेंट बचे है जो कि एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, बेबिका धुर्वे, पूजा भट्ट और मनीषा रानी है. शो के फिनाले में 4 दिन बचे हैं ऐसे में अब सोशल मीडिया पर एल्विश यादव ट्रेंड कर रहे हैं और लोग उन्हें शो जीताने की मांग कर रहे हैं.

एक यूजर ने एल्विश के लिए लिखा आइए इसे विजेता बनाते हैं- 

वहीं एक यूजर ने एल्विश के सपोर्ट में लिखा फुल सिस्टम बाज़ी-

वहीं इधर एक यूजर ने एल्विश के लिए वोट मांगते हुए लिखा वोट फॉर एल्विश यादव-

अरुण नाम के यूजर ने लिखा हमारे सनातनी भाई के लिए एक वोट की अपील-

जय सिंह ने एक वीडियो शेयर कर लिखा एल्विश यादव का पावर है-